हिसार

चंदननगर के निशु से मिला करीब 44 डोज चिट्टा

हिसार,
सदर पुलिस ने चिट्टा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक चंदननगर से शहर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, सदर पुलिस ने चंदननगर टी प्वाइंट पर जांच अभियान चला रखा था। इसी दौरान एक युवक काले बाइक पर सवार होकर आता दिखाई दिया। पुलिस को नाका देख वो वापिस गांव की तरफ मुड गया। इस पर पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर चंदननगर निवासी अभिषेक उर्फ निशु के पास से 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बाजार में 11 ग्राम चिट्टा की कीमत करीब 44 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। एक ग्राम चिट्टे से चार डोज बनाई जाती है। इस प्रकार देखें तो आरोपी के पास से 44 डोज मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे चिट्टा सप्लायर के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related posts

5 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर जताया रोष

2 डाक्टरों को कारण बताओ नोटिस, 15 को चेतावनी देकर छोड़ा।

Jeewan Aadhar Editor Desk