हिसार

हिसार : ट्रक ने मारी बाइक सवार बैंककर्मी को टक्कर, मौत

हिसार,
साऊथ बाईपास पर सातरोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। घायल युवक को राहगिर एक नीजि अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में पटेल नगर निवासी अमरदीप ने बताया कि उसका भाई अमित एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह बैंक के काम सातरोड जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक HR-39D-6133 ने अमित के बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद राहगिरों ने अमित को पास के नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया। सूचना मिलने में वो अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई ने दम तोड़ दिया।
सदर पुलिस ने अमरदीप की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज जांच आरंभ कर दी है। मृतक अमनदीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related posts

जनता की फाइलों का निपटान जल्द से जल्द करें : संयुक्त आयुक्त बेलिना

15 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

राजकीय महिला महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित