हिसार

हिसार : ट्रक ने मारी बाइक सवार बैंककर्मी को टक्कर, मौत

हिसार,
साऊथ बाईपास पर सातरोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। घायल युवक को राहगिर एक नीजि अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में पटेल नगर निवासी अमरदीप ने बताया कि उसका भाई अमित एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह बैंक के काम सातरोड जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक HR-39D-6133 ने अमित के बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद राहगिरों ने अमित को पास के नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया। सूचना मिलने में वो अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई ने दम तोड़ दिया।
सदर पुलिस ने अमरदीप की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज जांच आरंभ कर दी है। मृतक अमनदीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related posts

आदमपुर में मांगों को लेकर सकसं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जैन परिषद् को ​रुस से मिले 100 आक्सीमीटर, जांदू ने भेंट किया आक्सीजन कंसंट्रैटर

डीजल दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर, पेट्रोल भी हुआ महंगा