हिसार

हिसार : ट्रक ने मारी बाइक सवार बैंककर्मी को टक्कर, मौत

हिसार,
साऊथ बाईपास पर सातरोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। घायल युवक को राहगिर एक नीजि अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में पटेल नगर निवासी अमरदीप ने बताया कि उसका भाई अमित एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह बैंक के काम सातरोड जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक HR-39D-6133 ने अमित के बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद राहगिरों ने अमित को पास के नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया। सूचना मिलने में वो अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई ने दम तोड़ दिया।
सदर पुलिस ने अमरदीप की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज जांच आरंभ कर दी है। मृतक अमनदीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related posts

दरियाव सिंह धानक की तीसरी पुण्यातिथि प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई : सुखबीर धानक

आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से शिक्षण कार्य को ओर बेहतर बना सकते शिक्षक : प्रोफेसर बी.आर. कम्बोज

16 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk