हिसार

हिसार : ट्रक ने मारी बाइक सवार बैंककर्मी को टक्कर, मौत

हिसार,
साऊथ बाईपास पर सातरोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। घायल युवक को राहगिर एक नीजि अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दी शिकायत में पटेल नगर निवासी अमरदीप ने बताया कि उसका भाई अमित एचडीएफसी बैंक में कार्यरत था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह बैंक के काम सातरोड जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक HR-39D-6133 ने अमित के बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद राहगिरों ने अमित को पास के नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया। सूचना मिलने में वो अस्पताल पहुंचा तो उसके भाई ने दम तोड़ दिया।
सदर पुलिस ने अमरदीप की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज जांच आरंभ कर दी है। मृतक अमनदीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related posts

सोनिया ने लिखा— ‘मैं हार चुकी हूं..मेरी आत्‍मा चोटिल है..मुझे माफ कर देना’ और निगल लिया जहर

बालसमंद कालेज में 208 विद्यार्थियों ने किए आवेदन

प्रणामी संत सदानंद महाराज ने 5 अगस्त को 11 दीप जलाने का दिया संदेश, दीप जलाने के महत्व पर डाला प्रकाश