हिसार

मंदिर निर्माण पुन: शुरू करवाने के लिए सोनाली सिंह से मिले सीसवाल के ग्रामीण

हिसार,
जिले के गांव सीसवाल में गुरू जम्भेश्वर मंदिर के निर्माण में आ रही अड़चन को दूर करवाने के लिए जिले के गांव सीसवाल के ग्रामीण भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोनाली सिंह से मिले। सोनाली सिंह ने ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए एसडीएम परमजीत चहल से बात की जिस पर एसडीएम ने ग्रामीणों को शुक्रवार को अपने कार्यालय में बुलाया है ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।

टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

इस संबंध में जिले के गांव सीसवाल के ग्रामीण जगदीश ज्याणी, गोपाल गोदारा, राजेश बिश्नोई एडवोकेट, रामनिवास भादू, ओमप्रकाश बैनीवाल व अन्य भाजपा नेत्री सोनाली सिंह से मिले। उन्होंने बताया कि गांव में कुछ समय पूर्व गुरू जम्भेश्वर मंदिर का निर्माण शुरू किया गया था। काम लगभग पूरा होने वाला था कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने रास्ता बाधित होने की बात कहते हुए खंड विकास अधिकारी को इसकी शिकायत कर दी, जिस पर खंड विकास अधिकारी ने मंदिर का काम रूकवा दिया। ग्रामीणों ने सोनाली सिंह को बताया कि मंदिर निर्माण से रास्ता रूकने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि मंदिर के तीन तरफ से रास्ता है। ऐसे में रास्ता बाधित होने की शिकायत केवल मंदिर निर्माण को रोकना व ग्रामीणों को परेशान करने वाली बात है।

ग्रामीणों की बात सुनकर सोनाली सिंह ने एसडीएम परमजीत चहल से बात की और उन्हें इस मामले से अवगत करवाया। एसडीएम ने सोनाली सिंह को कहा कि इस संबंध में ग्रामीण कल शुक्रवार को उनके कार्यालय में आकर मिल लेंगे और यदि मंदिर को निर्माण बिना किसी ठोस कारण रोका गया है तो उसे शुरू करवा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने सोनाली सिंह व एसडीएम के सकारात्मक रवैये पर संतुष्टि जताई और विश्वास जताया कि उनकी जायज मांग अवश्य पूरी होगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सेक्टर 33 में सीवरेज सफाई व जंगली कीकरों की सफाई का वर्क टेंडर अलॉट

Jeewan Aadhar Editor Desk

विभाजन के रूप में मिले घाव को भूल नहीं सकते देशवासी : मनीष ग्रोवर

बिजली—पानी कनैक्शन बना झगड़े का कारण,9घायल