हिसार

एचएयू लाइब्रेरी में ऑनलाइन वेबिनार 30 को

भारत में कृषि अनुसंधान परिदृश्य की गुणवता में सुधार विषय पर होगा वेबिनार

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नेहरू पुस्तकालय एवं एल्सेविएर के संयुक्त तत्वावधान में भारत में कृषि अनुसंधान परिदृश्य की गुणवता में सुधार विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. बलवान सिंह ने बताया की इस वेबिनार का उद्धेश्य भारतीय कृषि अनुसंधान परिदृश्य एवं उनके दृष्टिकोण से आने वाले बेहतर कल के बारे में बताना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की कृषि रैंकिंग प्रणाली में नई तकनीकों के बारे में बताना एवं स्कोपस मैट्रिक्स का उपयोग करके कृषि अनुसंधान की गुणवता बढ़ाने के लिए रणनीतियों की पहचान करना है।
इस वेबिनार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी कृषि विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में कार्यरत शिक्षक, वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ता, स्नातकोत्तर विद्यार्थी एवं पुस्तकालय व्यवसायी लाभांवित होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कम्बोज मुख्य अथिति होंगे जबकि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप-महानिदेशक डॉ. आरसी अग्रवाल मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहायक-उप निदेशक डॉ. जी.वेंकतेस्वर्लू, विजय रेड्डी, एल्सेविएर, डॉ. शुभ्रा दत्ता, एल्सेविएर विशिष्ठ वक्ताओं के रूप में प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे। एल्सेवियर स्कोपस डासविस का प्रकाशक है जोकि इस स्कोपस डाटविस में विश्व में प्रकाशित होने वाली उच्च स्तर के सामयिक प्रकाशनों को इंडेक्स करता है। इस डाटाबेस का उपयोग शोधार्थी उन से संबंधित विषय के बारे में पूर्व एवं नवीनतम उनुसंधानों के बारे में सूचना प्रदान करता है। इसका प्रयोग अनुसंधानकर्ताओं द्वारा उनके विषय के क्षेत्र में कार्यरत अन्य अनुसंधानकर्ताओं एवं संस्थानों को खोज करने के लिए दिया जाता है। कार्यक्रम का समन्वयन नेहरु पुस्तकालय के डॉ. राजीव कुमार पटेरिया एवं सह-समन्वयन सहायक पुस्तकालयाध्यक्षों डॉ. सीमा परमार व डॉ. भानु प्रताप द्वारा किया जाएगा।

Related posts

21 सितंबर 2018 को हिसार में वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर से युवती संदिग्धावस्था में हुई लापता

एचएयू व कृषि विभाग मिलकर कपास फसल की बिजाई के लिए करेगा जागरूक