हिसार

आदमपुर : सूट सिलाई प्रतियोगिता में साक्षी ने मारी बाजी

आदमपुर,
व्यापार मंडल धर्मशाला में जन सेवा संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को सूट सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दो दर्जन से ज्यादा युवतियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जानकारी देते प्रधान विनोद नामदेव ने बताया कि प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम, सोनिया ने द्वितीय एवं एकता ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सरोजबाला, पंचायत सदस्य रेखा गोयल एवं रेणू गोयल ने विजेता युवतियों को बधाई देते हुए कहा कि सिलाई सबसे सुथरा गहना है। यह जिन्दगी भर काम आने वाली चीज है तथा इससे रोजगार के अवसर भी मिलते है।
इस मौके पर प्रधान विनोद नामदेव, सरंक्षक सुभाष खाबड़ा, सचिव मोतीलाल गोयल, अमित कुमार, मुकेश गोयल, सतीश शर्मा, सिमरन गोयल, सपना, प्रिंयका, अन्नू, सहित प्रतिभागी व सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

फ्यूचर मेकर : राधेश्याम और सुंदर सिंह सैनी की बेल एप्लीकेशन पर सुनवाई 28 सितंबर को

Jeewan Aadhar Editor Desk

लॉकडाऊन के चलते लाखों की प्रिंटिंग मशीनें हो रही खराब, सरकार क्रमवार सप्ताह के दिन निर्धारित कर चलाने की दे अनुमति : एसोसिएशन

एससी आयोग के निदेशक ने किया हिसार के एसपी से जवाब तलब