हिसार

आदमपुर : सूट सिलाई प्रतियोगिता में साक्षी ने मारी बाजी

आदमपुर,
व्यापार मंडल धर्मशाला में जन सेवा संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को सूट सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दो दर्जन से ज्यादा युवतियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जानकारी देते प्रधान विनोद नामदेव ने बताया कि प्रतियोगिता में साक्षी ने प्रथम, सोनिया ने द्वितीय एवं एकता ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सरोजबाला, पंचायत सदस्य रेखा गोयल एवं रेणू गोयल ने विजेता युवतियों को बधाई देते हुए कहा कि सिलाई सबसे सुथरा गहना है। यह जिन्दगी भर काम आने वाली चीज है तथा इससे रोजगार के अवसर भी मिलते है।
इस मौके पर प्रधान विनोद नामदेव, सरंक्षक सुभाष खाबड़ा, सचिव मोतीलाल गोयल, अमित कुमार, मुकेश गोयल, सतीश शर्मा, सिमरन गोयल, सपना, प्रिंयका, अन्नू, सहित प्रतिभागी व सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

सोसायटी स्टाफ का राजकीय पॉलिटेक्निक में विलय के विरोध में गेट मीटिंग

लग्जरी गाड़ी में सवार असामाजिक तत्वों ने किया अनेक वाहनों पर पथराव

ग्वार ने मरवाया…आदमपुर में पंचायतों का दौर आरंभ, जानें हरियाणा—राजस्थान में आज ग्वार की चाल कैसी रही