हिसार

इनेलो पंचायत, नगर परिषद व जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी सिंबल पर

चुनाव आयोग ने इजाजत दी तो चौ.ओमप्रकाश चौटाला होंगे ऐलनाबाद उपचुनाव में उम्मीदवार

हिसार,
इनेलो प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पंचायत, नगर परिषद, जिला परिषद के चुनाव इनेलो सिंबल पर लड़ेगी। इलेक्शन कमीशन यदि इजाजत देता है तो निश्चित तौर पर ऐलनाबाद उपचुनाव में ओमप्रकाश चौटाला पार्टी उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जितना चुनाव से भागेगी जनता उतना ही इनका तगड़ा इंतजाम करेगी। सोमवार को इनेलो की जिलास्तरीय कार्यकर्ता मीटिंग में अभय सिंह चौटाला हिसार पहुंचे थे। बैठक को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी का संगठन अन्य सभी राजनैतिक दलों से मजबूत एवं अनुशासित है।

उन्होंने कहा आज प्रदेश की जनता मौजूदा गठबंधन सरकार से तंग है। जनता ने कांग्रेस के शासन से दुखी होकर प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी सरकार को बहुमत दिया था परंतु अब प्रदेश की जनता पहले से भी ज्यादा तंग है और इनेलो पार्टी से जुड़ने के लिए तत्पर है। प्रत्येक जिले में आज विभिन्न दलों को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ता इनेलो पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।

इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जान-बूझकर एक षड्यंत्र के तहत सीबीआई से मिलकर चौ.ओमप्रकाश चौटाला को जेल करवाने का काम किया था। आज कांग्रेसी नेता इस बात की झूठी सफाई देते फिर रहे है कि जिस समय जेबीटी भर्ती घोटाले का केस दर्ज हुआ उस समय प्रदेश में इनेलो की सरकार हुआ करती थी और दुर्भावना को छुपाने के लिए मुझ से सात प्रश्न पूछ रहे है।

लेकिन मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि पहली एफआईआर में चौ. ओमप्रकाश चौटाला का नाम नहीं था जो एक षड्यंत्र के तहत 2007 में 120बी के तहत दर्ज करवाया गया था और उस समय हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे।

उन्होंने कांग्रेस से एक प्रश्न पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी भाजपा से मिली हुई या नहीं, इस बात का कोई भी कांग्रेसी जवाब नहीं दे पाएगा। क्योंकि अनेकों ऐसे उदाहरण है जो यह साबित करने के लिए काफी हैं कि कांग्रेस का भूपेन्द्र हुड्डा गुट अंदरखाते भाजपा से मिला हुआ है।

Related posts

चार जिलों के लिए सेना में भर्ती 10 जुलाई से हिसार में

गुजविप्रौवि के विद्यार्थी का चेन्नई आधारित कंपनी में चयन

1 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम