हिसार

आदमपुर : आम के लिए हुए लहूलुहान, पति—पत्नी पर मामला दर्ज

आदमपुर,
पेड़ पर लगे आम तोड़ने पर तकरार इस कदर हुई कि मामला गाली—गलौज से आगे निकलकर ​हाथापाई तक आ गया। इस बीच कसौला भी चल गया। इसके चलते मामला पुलिस तक पहुंच गया।
पुलिस को दी शिकायत में ढ़ाणी लाखपुल निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि उसके घर पर आम का पेड़ लगा हुआ है। रविवार सुबह करीब 9 बजे पड़ोस में रहने वाला औमप्रकाश व उसकी पत्नी सुनहरी देवी कसौला से आम तोड़ने लगे। इससे कच्चे आम टहनियां टूटने लगी। इस पर उसने दोनों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने गाली—गलौज और हाथापाई करना आरंभ कर दी। इस दौरान औमप्रकाश ने कसौले से उसके पैर पर वार किया। इससे उसके पैर का अंगूठा लगभग पैर से अगल हो गया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे बेटा महेंद्र सिंह मौके पर आया तो पति—पत्नी जान से मारने की धमकी देते ​हुए मौके से चले गए। इसके बाद पीड़ित को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर औमप्रकाश व उसकी पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

वातावरण एवं ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य के लिये खतरा, लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करें : आईजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

14 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हे राम! भारी गबन के साथ पकड़ा गया रोडवेज का परिचालक

Jeewan Aadhar Editor Desk