हिसार

मोबाइल के कारण 11 साल साथ रहने के बाद पत्नी हुई फुर्र

अग्रोहा,
असम के रामपुर से शादी करके लाई पत्नी 11 साल तक साथ रही। 2 बच्चों को जन्म भी दिया। लेकिन अब अचानक किसी अंजान आदमी के साथ चली गई। पीड़ित पति ने अग्रोहा थाना में ​शिकायत दर्ज करवाकर पत्नी को बरामद करवाने की मांग की है।
दरअसल, गांव साबरवास निवासी अनिल कुमार ने असम के रामपुर की पिंकी के साथ करीब 11 साल पहले विवाह किया था। 6 जुलाई को पिंकी सुबह 10 बजे के आसपास अचानक गायब हो गई। अनिल कुमार के अनुसार पिंकी पिछले कुछ समय से मोबाइल पर एक व्यक्ति से बात कर रही थी। ऐसे में उसे शक है उक्त व्यक्ति ही उसकी पत्नी को बहला—फुसला कर ले गया है।
अग्रोहा पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए उक्त व्यक्ति व उसकी पत्नी के मोबाइल नम्बर के आधार खोज़बीन आरंभ कर दी है।

Related posts

बिजली बिल 2020 लागू होने से किसानों व आम आदमी पर पड़ेगी मार : यूनियन

आरोही मॉडल स्कूलों में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला प्रक्रिया आरंभ, 16 मार्च तक होगा आवेदन व 20 मार्च को होगी परीक्षा

अग्रिम गेहूं ऋण का पत्र जारी नहीं होने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में रोष : शिकारपुर