हिसार

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने स्थापना दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

शाखा के सदस्य विकास गोयल ने 120वीं बार किया रक्तदान, विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने किया सम्मानित

हिसार,
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एचडीएफसी बैंक व मॉडर्न डिफेंस स्कूल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 92 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। प्रकल्प प्रमुख विजय टक्कर व सह प्रकल्प प्रमुख सीताराम मंगल ने बताया कि विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि ईश्वर दास बडोपलिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
वट्सऐप पर न्यूज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
श्री टक्कर ने बताया कि दिव्यांग भवन में आयोजित इस शिविर में हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की टीम ने रक्त एकत्रित किया। विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाया व शाखा सदस्य विकास गायेल एडवोकेट द्वारा 120वीं बार रक्तदान करने पर उन्हें 1100 रुपये की राशि देकर प्रोत्साहित किया। शाखा की तरफ से रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत के रक्तदान संयोजक राकेश शर्मा व अग्रोहा मैडिकल कॉलेज से डॉ. ऋचा नैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में महिला शक्ति ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक जिंदल चौक शाखा प्रबंधक चेतन गोयल सहित शाखा अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मांगेराम गुप्ता, रामनिवास सी.ए., मनीष जैन, अशोक गर्ग, मनीराम बंसल, हेमंत बंसल, प्रदीप गर्ग, अमर गोयत, सीताराम मंगल, सुशील गोयल, संजीव गोयल, सूर्य गोयल सहित शाखा महिला प्रमुख मधु गोयल, रेणु मंगल व मलका गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। शिविर में डिफेंस मॉडर्न स्कूल के प्रबंधक स्व. मुकेश गर्ग के पुत्र दीपक गर्ग भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related posts

जिंदल स्टेनलेस करेगी पीएम केयर्स कोष में पांच करोड़ रुपए का योगदान

नशा समाज के लिए बहुत घातक : धनपत राम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हवासिंह सांगवान नहीं दे पाए धरना, प्रशासन ने धरना स्थल पर भरवा दिया पानी

Jeewan Aadhar Editor Desk