हिसार

एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल परिसर में लगाए पौधे

थर्ड हरियाणा एनसीसी बटालियन एनसीसी हिसार के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

हिसार,
थर्ड हरियाणा एनसीसी बटालियन एनसीसी हिसार के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश यादव के निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय गंगवा में कैडेट्स की ओर से एक दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रभारी जयभगवान वर्मा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण से हम भावी पीढिय़ों के साथ-साथ वर्तमान की जिम्मेवारियों को भी प्रभावी ढंग से निभा रहे हैं क्योंकि पर्यावरणीय प्रदूषण को हम पौधारोपण करके ही नियंत्रित कर सकते हैं। आज हम प्रदूषण के कारण अनेक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं जिसका मुख्य कारण ऑक्सिजन की कमी होना है और पौधे व पेड़ हमें इसे मुफ्त में प्रदान करते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिएं। एनसीसी अधिकारी शमशेर सिंह ने कैडेट्स को लगाए गए पौधों की पूर्ण देखभाल की जिम्मेवारी दिलाते हुए कहा कि वे पौधों को अपना साथी मानकर पालें। इस अवसर पर प्राध्यापिका अनिता सांगवान, कमलेश, नैनावती, सुनिधि, प्रियंका, सुनीता व बटालियन की ओर से हवलदार भूपेंद्र व गुरविंद्र मौजूद रहे।

Related posts

थोड़ी सी भूल का भुगतना पड़ सकता बड़ा खामियाजा : डॉ. भारद्वाज

किसानों का धरना जारी, पगड़ी संभाल दिवस की तैयारियां पूरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बीजेपी को वोट ना देने की शपथ लेकर बौद्ध धर्म करेंगे ग्रहण