हिसार

कोविड के चलते स्कूल बंद, चोर चुरा ले गए बसों से बैटरी

अग्रोहा,
गांव चिकनवास स्थित सेंट जोसेफ इंटरनेश्नल में खड़ी बसों से बैटरी चोरी हो गई। चोर बसों से 7 बैटरी चुराकर फुर्र हो गए। मामले की शिकायत अग्रोहा थाना में दर्ज करवाई गई है।

पुलिस को दी शिकायत में ज्ञान सिंह ने बताया कोविड—19 के चलते स्कूल बंद चल रहे हैं। ऐसे में उनकी बसें स्कूल प्रांगण में खड़ी है। हर सप्ताह बसों को स्टार्ट किया जाता है और चेक किया जाता है। इसी बड़ी में 17 जुलाई को सुबह जब बसों को स्टार्ट किया जा रहा था तो पता चला कि 4 बसों से 7 बैटरी अज्ञात चोर ने चुरा ली है।

इसी कड़ी में चिकनवास स्थित मैसर्ज मोहन फोर व्हीलर प्रा.लि. से 19 जुलाई को सुबह 2 बजे 6 गाड़ियों की बैटरी चोरी हो गई। पुलिस ने कम्पनी के मैनेजर भैरु सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

Related posts

आदमपुर में तीसरे श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ 13 से

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिक्षिका की नौकरी छोड़ खोली डेयरी, अरुणा ने कामयाबी की नई इबारत लिखी

मुकाम धाम के लिए 5 को चलेगी स्पैशल मेला ट्रेन

Jeewan Aadhar Editor Desk