हिसार

कोविड के चलते स्कूल बंद, चोर चुरा ले गए बसों से बैटरी

अग्रोहा,
गांव चिकनवास स्थित सेंट जोसेफ इंटरनेश्नल में खड़ी बसों से बैटरी चोरी हो गई। चोर बसों से 7 बैटरी चुराकर फुर्र हो गए। मामले की शिकायत अग्रोहा थाना में दर्ज करवाई गई है।

पुलिस को दी शिकायत में ज्ञान सिंह ने बताया कोविड—19 के चलते स्कूल बंद चल रहे हैं। ऐसे में उनकी बसें स्कूल प्रांगण में खड़ी है। हर सप्ताह बसों को स्टार्ट किया जाता है और चेक किया जाता है। इसी बड़ी में 17 जुलाई को सुबह जब बसों को स्टार्ट किया जा रहा था तो पता चला कि 4 बसों से 7 बैटरी अज्ञात चोर ने चुरा ली है।

इसी कड़ी में चिकनवास स्थित मैसर्ज मोहन फोर व्हीलर प्रा.लि. से 19 जुलाई को सुबह 2 बजे 6 गाड़ियों की बैटरी चोरी हो गई। पुलिस ने कम्पनी के मैनेजर भैरु सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

Related posts

छात्रा अंकिता ने किया स्कूल, गांव व जिले का नाम रोशन : डा. संगीता सैनी

शकुंतला खिचड़ चेयरपर्सन व रिशाल कल्याण बने वाईस चेयरमैन

थैलेसिमिया व कैंसर पीडि़तों के रक्तदान शिविर 28 को