देश

10वीं में पढ़ने वाले बालक ने किया बड़ा शातिराना काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली,
10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 साल के बालक ने ऐसा काम कर दिया जिसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा। इस बालक ने साइबर क्राइम में पड़ कर काफी फ्राड किया। इसके लिए इसने कई लोगों के मोबाइल हैक किए और फिर उनको ब्लैकमेल करना आरंभ कर दिया।


पुलिस के हत्थे इस बालक ने अपने मोबाइल में कई ऐप डाउनलोड किए जो भारत में पूर्णत: बैन है। इन ऐप के जरिए वह दूसरे लोगों के मोबाइल का डाटा हैक कर लेता था। इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल करता और धमकियां देकर पैसे की मांग करता। शातिर बालक ने दूसरे के नाम से खुले बैंक खाते में पैसे मंगवाये और एटीएम के जरिए उन्हें निकाल लिया।

सिंगरौली के एएसपी ने बताया यह बालक व्हाट्सएप में फेक ID से दूसरे लोगों के व्हाट्सएप में जाकर बहुत—सी चीजें निकाल लेता था। इसके बाद वह उन्हें ब्लैकमेल करता था। शातिर बालक से बहुत—सी चीजें बरामद हुई हैं। इसके खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है और उसे बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Related posts

रेप के आरोप में पकड़े गए पति..पत्नियों ने किया थाने में हंगामा

शिक्षा नीति 2019 पर दोबार विचार करे सरकारः एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

व्यभिचार कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- विवाहेतर संबंध अपराध नहीं

Jeewan Aadhar Editor Desk