हिसार

उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बेटियों के कल्याणार्थ चलाई गई विभिन्न योजनाओं के फलस्वरूप उन्हें आगे बढऩे के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। इसी के परिणामस्वरूप न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेटियों ने अनेक उपलब्धियों अर्जित की हैं।
सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से आयोजित किए गए राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बालिकाओं को प्रशंसा पत्र व इनामी राशि देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लड़कियों ने खेलकूद, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके जिले के का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवाया है। राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है।
उपायुक्त ने बालिका दिवस पर जिले की 12 लड़कियों को 1 लाख 2 हजार 400 रुपये की राशि तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इन बालिकाओं में 8 ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जिनमें पूजा, कफ्फी, मोनिका, हितेश कुमारी, भतेरी, संजना, सुनीता तथा निहारिका शामिल हैं। चार बालिकाओं ने जिला स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जिनमें रिया, मिताली, नीरू कुमारी तथा मनीषा शामिल हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि विभाग द्वारा खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली आठ बालिकाओं को 11-11 हजार रुपये की राशि, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं को 5100-5100 रुपये तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दो बालिकाओं को 2100-2100 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में डलवा दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण बेनीवाल, एईओ कुलदीप नैन, सीडीपीओ सुशीला शर्मा, मीना कुमारी, खेल प्रशिक्षक संजय कुमार, भीमसेन, कपिश चंद्र आदि उपस्थित थे।

Related posts

पुलिस को आते देख भागे युवक, बाइक फिसलने से 2 की मौत—1गंभीर, थाना प्रभारी को लगी चोट

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिक्षा के साथ-साथ खेलों से होता छात्रों के व्यक्तित्व का विकास : संतोष कुमारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिर्जापुर में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन