हिसार

कुलदेवी माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से दिन-रात तरक्की करके जनसेवा कर रहा वैश्य समाज : गर्ग

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किया अग्रोहा में धर्मशाला बनाने के लिए भूमि पूजन

हिसार,
अग्रोहा धाम में गुरु पूर्णिमा पर 56 भोग व सवामणी का प्रसाद लगाया गया। इस शुभ अवसर पर सचिन ओमप्रकाश अग्रवाल मुंबई द्वारा 3.5 करोड रुपए की लागत से नई धर्मशाला बनाने के लिए भूमि-पूजन अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किया। इस दौरान कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के मंदिर में भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम रहा।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से हर महीने शरद पूर्णिमा पर 56 भोग का प्रसाद व बाबा हनुमान जी की हर सप्ताह सवामणी लगाई जाती है। अग्रोहा धाम में जो भवन 3.5 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, उसमें 32 कमरे, 2 हॉल, एक मीटिंग रूम व डाइनिंग हॉल बनाया जा रहा है। अग्रोहा में सभी मंदिरों व कमरों का सौंदर्यकरण का काम चल रहा है और 60 लाख रुपए की लागत से सोलर प्लांट लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी का शक्तिपीठ है। लक्ष्मी माता जी के दरबार में जो भी भक्तजन पूजा, पाठ करने आता है माता लक्ष्मी जी उसकी हर मनोकामना पूरी करती है। उन्होंने कहा कि माता लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से वैश्य समाज व्यक्ति रात-दिन तरक्की करके जनता व राष्ट्र के सेवा कर रहा है, यह अपने आप में एक उदाहरण है।
इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चुडिय़ा राम गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, हरियाणा जैन सभा प्रधान धीसाराम जैन, प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश गोयल, महेश अग्रवाल मथुरा, सचिन अग्रवाल मुम्बई, मीरा सिंगला आगरा, विष्णु अग्रवाल मध्यप्रदेश, अग्रोहा प्रधान आनन्द मित्तल, अशोक गुप्ता, निरजन गोयल, दीपक अग्रवाल, आदमपुर प्रधान तरसेम गोयल, अग्रोहा धाम जिला प्रधान एनके गोयल, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल गंगानगर, श्याम मंडल प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, अग्रवाल संगठन प्रधान सतपाल अग्रवाल, गौ सेवा हेल्पलाइन प्रधान सीताराम सिंगला आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

सांसद ने लोकसभा में विकलांगों की मांगों व समस्याओं को उठाने का दिया आश्वासन

हिसार में पीजीआई की मांग को लेकर जनसंगठनों ने दिया धरना

कम लागत मेें अधिक मुनाफा देता मशरूम : डॉ. ए.के. छाबड़ा

Jeewan Aadhar Editor Desk