हिसार

आदमपुर : करीब सवा लाख की हेरोइन सहित एक काबू, भेजा जेल

आदमपुर,
नशा निरोधक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव सीसवाल से एक व्यक्ति को 30 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। बताया जा रहा है इस हिरोइन का बाजार भाव करीब सवा लाख है। आदमपुर पुलिस ने टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए फतेहाबाद जिला के गांव मताना हाल लाडवी निवासी विक्रम को काबू किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए विक्रम व इस मामले में संलिप्त अनिल कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा निरोधक पुलिस टीम से उपनिरीक्षक सतबीर सिंह अन्य कर्मचारियों सहित गश्त पड़ताल कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें बाइक पर एक युवक आता दिखाई जो पुलिस को देखकर वापिस मुडकर भागने लगा। उन्होंने उसे काबू कर उससे पूछताछ की तो उसकी पहचान फतेहाबाद जिला के गांव मताना हाल लाडवी निवासी विक्रम के रूप में हुई ।

आरोपी की डीएसपी अभिमन्यु लोहान की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बता दें, 1 ग्राम हेरोइन करीब 4 हजार रुपए बेची जाती है। पूछताछ में आरोपित विक्रम ने बताया कि वह यह हेरोइन गांव लाडवी निवासी अपनी बुआ के बेटे अनिल कुमार से लेकर आया है। पुलिस ने विक्रम को हिसार अदालत में पेश किया जहां अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

माऊंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराएगा मल्लापुर गांव का छोरा रोहताश बिश्नोई

आदमपुर की युवती से ठगे 53 हजार रुपए, हिसार पुलिस ने गुजरात से 3 युवकों को किया गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में रोडवेज तालमेल कमेटी को झटका, मिनीस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन हुई अलग

Jeewan Aadhar Editor Desk