हिसार

आदमपुर : लोगों ने ICICI Bank में लूट के प्रयास को किया असफल, 2 बदमाश गिरफ्तार

आदमपुर,
गांव भाणा में आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच में पिस्तोल के बल पर लूट की नाकाम कोशिश की गई। बैंक कर्मचारियों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ ने बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। बाद में पीछा करके ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार करीब सवा एक बजे करीब 18—18 साल के तीन युवक बैंक में आए। बैंक में आने के बाद युवकों ने पिस्तोल दिखाकर बैंक कर्मचारियों से नगदी छीनने का प्रयास किया। इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग बैंक में एकत्रित होने लगे। लोगों को आता देख बदमाश बैंक से पैदल ही भाग निकले।

बदमाशों को भागता देख ग्रामीणों ने उनका पीछा आरंभ कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि तीसरे की तलाश में अभियान चल रहा है। पकड़े गए युवकों की पहचान बरवाला के गांव बुगाना निवासी 18 वर्षीय अमन पुत्र रतन सिंह तथा साबरवास निवासी 18 वर्षीय सुनील उर्फ सन्नी पुत्र मनदीप के रुप में है। जबकि इनका साथी अनिल अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

कर्मचारियों की निड़रता और ग्रामीणों की एकता और बहादुरी के चलते बैंक में कोई नगदी व जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ किया मूर्ति विसर्जन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएसईबी वर्कर यूनियन की खेदड़ प्लांट यूनिट की हाऊस मीटिंग में कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं पर किया विचार-विमर्श

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं किसान : उपायुक्त