हिसार

शिवजी को जल बेशक मत चढ़ाना अपने मां-बाप को पानी जरूर पिलाना, सबसे ज्यादा पुण्य मिलेगा: स्वामी सदानंद

आदमपुर,
सावन माह में अनेक भगत भगवान शिवजी को जल चढ़ाने के लिए शिवालय की तरफ भाग रहे है, लेकिन दूसरी तरफ अपने मां-बाप को पानी भी नहीं पिला रहे। अगर घर पर बैठे मां-बाप खुश नहीं है तो भगवान भोलेनाथ का कितना भी जलाभिषेक करलो घर में खुशियां नहीं आएगी। घर में खुशियां चाहिए तो सर्वप्रथम घर पर बैठे मां-बाप को खुश रखो, शिवजी अपने खुश हो जायेंगे। यह बात मंगलवार को बोगा मंडी स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सत्संग भवन में श्री कृष्ण प्रणामी महिला सत्संग मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्रीमद्भागवत एवं कृष्ण कथा के प्रथम दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रणामी मिशन के प्रमुख स्वामी सदानंद महाराज ने कही।

उन्होंने कहा कि समय बदलने के साथ-साथ लोगों के सोचने का तरीका भी बदल गया है। अधिकांश युवा आजकल चमक दमक देखना ज्यादा पसंद करते है, जो अत्यंत गलत है। इस सांसारिक जीवन की वास्तविकता को पहचानो। गलत संगत में पड़कर अपना जीवन बर्बाद मत करो। आज मंगलाचरण, नाम की महिमा, भक्त प्रह्लाद, भक्त धुव्र, नारी शक्ति की महिमा, शिव महिमा, भगवान राम की कथा, कृष्ण जन्म व रासलीला तक की कथा का श्रवणपान श्रद्धालुओं को करवाया। इस दौरान अनेक भव्य झांकियां भी निकाली गई।

इस मौके पर कमल बिश्नोई, भालसिंह, रामबिलास गोयल, गोपाल सिवानी वाले, अशोक अग्रवाल, सीएम नवीन अग्रवाल, मामराज मिश्रा, राकेश शर्मा, महादेव गर्ग, राजेंद्र भारती, सुभाष शर्मा, बैजनाथ भाटी,राजेंद्र शर्मा, सरिता सचदेवा, उषा, शीला, विद्या, बिरमा, प्रेमलता, सुमन, मोनिका, मोहित, वरूण आदि मौजूद रहे।

Related posts

बरसात से गिरी छत, अधेड़ गंभीर रुप से घायल

आदमपुर में वैदिक यज्ञ यात्रा निकाल किया वैदिक सैनिटाइजेशन, मास्क बांटकर किया लोगों को जागरुक

Jeewan Aadhar Editor Desk

शराबियों ने कार से तोड़ी अधिवक्ता के घर की मुख्य दीवार, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना

Jeewan Aadhar Editor Desk