हिसार

आदमपुर : प्राइमरी हेल्थ सेंटर के टॉयलेट की सीवर लाइन में भ्रूण

आदमपुर,
काजलां गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर से एक बच्चे का भ्रूण मिला है। भ्रूण टॉयलेट की सीवर लाइन में फंसा हुआ था, जिस कारण सीवर पाइप बंद हो गया। साफ करवाया तो उसमें से भ्रूण मिला। अग्रोहा थाना पुलिस ने पीएचसी इंचार्ज डॉ. संजीव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

डॉ. संजीव ने बताया कि पीएचसी के टॉयलेट में पिछले 4 दिनों से कुछ दिक्कत चल रही थी। जब सफाई वाले को बुलाकर सीवर व टॉयलेट को साफ करवाया गया तो उसके अंदर बच्चे का भ्रूण फंसा मिला। बॉडी डी-कम्पोज हो जाने के कारण फिलहाल ये पता नहीं लग रहा है कि भ्रूण कितने महीने का है और मेल है या फीमेल। फिलहाल पुलिस ने एरिया की गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है।

Related posts

मेदांता में उपचाराधीन हिसार के बुजुर्ग की मौत, चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी वजह

Jeewan Aadhar Editor Desk

हवाई अड्डा उद्घाटन के बाद भी नहीं उड़ा कोई हवाई जहाज, लेकिन लोगों में उत्साह

गौपुत्र सेना अग्रोहा ने 13 बैलों से भरा ट्रक 5 तस्करों सहित पकडक़र पुलिस को सौंपा