हिसार

आदमपुर : प्राइमरी हेल्थ सेंटर के टॉयलेट की सीवर लाइन में भ्रूण

आदमपुर,
काजलां गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर से एक बच्चे का भ्रूण मिला है। भ्रूण टॉयलेट की सीवर लाइन में फंसा हुआ था, जिस कारण सीवर पाइप बंद हो गया। साफ करवाया तो उसमें से भ्रूण मिला। अग्रोहा थाना पुलिस ने पीएचसी इंचार्ज डॉ. संजीव की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

डॉ. संजीव ने बताया कि पीएचसी के टॉयलेट में पिछले 4 दिनों से कुछ दिक्कत चल रही थी। जब सफाई वाले को बुलाकर सीवर व टॉयलेट को साफ करवाया गया तो उसके अंदर बच्चे का भ्रूण फंसा मिला। बॉडी डी-कम्पोज हो जाने के कारण फिलहाल ये पता नहीं लग रहा है कि भ्रूण कितने महीने का है और मेल है या फीमेल। फिलहाल पुलिस ने एरिया की गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है।

Related posts

शर्मा परिवार जरुरतमंदों की कर रहा भोजन व फल सेवा

मौसम रहेगा 12 तक परिवर्तनशील, बीच-बीच में आंशिक बादल की संभावना

2 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम