खेल

श्रीलंका ने पहली बार भारत से जीती टी—20 सीरीज

कोलंबो,
श्रीलंका ने भारत को आखिरी टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। यह श्रीलंकाई टीम की भारत पर पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले 7 सीरीज में से भारत ने 6 जीता है। 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 81 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत की तरफ से एक ही गेंदबाज ने 3 विकेट लिए बाकि गेंदबाज इस मैच में असफल ही साबित हुए। राहुल चाहर ने श्रीलंकाई टीम को 3 झटके दिए। उन्होंने छठे ओवर में अविष्का फर्नांडो का अपनी ही बॉल पर कैच लिया। वे 18 बॉल पर 12 रन बना सके। इसके बाद 8वें ओवर में मिनोद भानुका को LBW किया। वे 27 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। समरविक्रमा को चाहर ने क्लीन बोल्ड किया। वे 6 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे कम स्कोर
यह श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए टी-20 में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2016 में पुणे में टीम इंडिया 18.5 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। यह मैच श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता था। खास बात यह है कि आज के मैच में 2 विकेट लेने वाले शनाका ने उस मैच में भी 3 विकेट लिए थे। ओवरऑल टी-20 में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 74 रन का है। यह उन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बनाया था।

Related posts

T20: ‘अपराजेय’ टीम इंडिया ने लंका का किया क्लीन स्वीप

Jeewan Aadhar Editor Desk

भारत ने श्री लंका के जबाड़े से छीन ली जीत, चाहर ने लिखवाया सुनहरा इतिहास

श्रीलंका का ‘काला जादू’ फेल, भारत ने बुरी तरह हराया श्रीलंका को

Jeewan Aadhar Editor Desk