फतेहाबाद

फतेहाबाद और भट्टू में बारिश से जनजीवन हुआ अस्त—व्यस्त, जलभराव से लोग परेशान—देखें वीडियो

फतेहाबाद/भट्टू
फतेहाबाद और भट्टू क्षेत्र में देर रात से जारी बरसात के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर जलभराव के चलते बाजार में अधिकतर दुकानें बंद है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

भट्टू में बारिश के चलते दुकानें करीब—करीब बंद ही है। दूध की सप्लाई ना होने के कारण लोगों को खुद ही डेयरी तक जाना पड़ रहा है। वहीं भट्टू क्षेत्र के गांवों में भी जलभराव देखने को मिल रहा है। खेतों में जलभराव होने से फसलों को नुकसान होने की संभावना बन गई है। सब्जियों में गलन रोग होने की आशंका से किसान परेशान दिखाई दे रहे है।

दूसरी तरफ फतेहाबाद में नाजारा ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सभी मुख्य बाजारों में जल भराव है। बाजार में दुकानें बंद है। वाहन चालकों भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है और जो स्कूल खुले हैं उनमें नाममात्र बच्चे ही आज पहुंचे हैं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी फतेहाबाद जिले में बारिश की संभावना है।
प्रशासन द्वारा समय रहते मानसून की तैयारियां न करने से फतेहाबाद और भट्टू के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

गिरफ्त में आए युवकों का बड़ा खुलासा..सुनकर पुलिस रह गई दंग

फसल विविधिकरण को अपनाकर जिला में 4705 किसानों ने की 12800 एकड़ भूमि में फसलों की बिजाई : उपायुक्त

किसान महापंचायत में नेताओं ने कहा, निर्भय होकर किसान जलाये पराली