हिसार

राजकीय कॉलेज नलवा में वन महोत्सव का आयोजन

प्राचार्य लीना काजल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

हिसार,
राज्य सरकार के निर्देशानुसार वन विभाग की ओर से राजकीय कॉलेज नलवा में दो दिवसीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। वन महोत्सव के दौरान अनेक पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती लीना काजल, एनसीसी प्रभारी डा. सुदेश, ईवीएस व इको क्लब प्रभारी राजीव, एनएसएस प्रभारी अशोक एवं एनएसएस विद्यार्थियों ने महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का संबोधन सुना और अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती लीना काजल ने पौधारोपण करके किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। प्राचार्या ने वन एवं प्रकृति के महत्व से अवगत करवाया और प्रत्येक छात्र को पौधा लगाने, उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान महाविद्यालय को वन विभाग एवं समाजसेवी अरविंद की तरफ से पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में लगभग 200 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिनमें औषधीय व सजावटी पौधे प्रमुख रहे।

Related posts

डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की उपाधि से सम्मानित हुए डॉ. संदीप सिंहमार

पीडब्ल्यूडी कर्मचारी 3 के प्रदर्शन में दिखाएंगे अपना रोष : सत्यवान बधाना

आदमपुर में तेज आंधी से गिरा बिजली का ट्रांसफार्मर, दो बाइक पर सवार बाल-बाल बचे