तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नेता, अफसरों के घरों के सामने करेंगे धरना-प्रदर्शन
हिसार,
शहर के 12 क्वार्ट रोड गुरुद्वारे वाली गली व आसपास की गलियों के लोग पिछले लगभग दो माह से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बारे में लोग विधायक, मेयर, विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया।
मौके पर पहुंचे जागो मानव बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि 12 क्वार्टर रोड पर गुरुद्वारे वाली गली व साथ लगती अन्य 4-5 गलियों में बहुत बुरा हाल है सीवरेज ओवरफ्लो व बैक मारने के चलते सीवरेज का गंदा बदबूदार व शौच युक्त पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है जिससे वहां के लोगों को जीवन नरक बन चुका है। जन स्वास्थ्य विभाग के एसई ने यहां का दौरा भी किया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। विधायक व मेयर ने भी जनता की समस्याओं को दूर करने की बजाय उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है। राजेश हिन्दुस्तानी ने नेताओं व प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के अंदर यहां सीवरेज की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के आवासों के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 क्वार्टर रोड पर एक आवास के सामने मृत घोड़ी पड़ी थी जिसके लिए मकान के मालिक ने मेयर सहित कई जगह फोन किए लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ। राजेश हिन्दुस्तानी ने अपने स्तर पर प्रयास करके अपने साथियों परमार व सेवानाथ के सहयोग से मृत घोड़ी को वहां से हटवाया।