हिसार

अग्रोहा पुलिस ने सरिया चोरी के चार आरोपियों को किया काबू

अग्रोहा,
अग्रोहा थाना पुलिस ने लोहे के सरिये चोरी करने के चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। थाने के मुख्य सिपाही राममेहर ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को हिसार अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले के अनुसार नरवाना के हरि नगर वासी जय भगवान ने गांव नंगथला में अग्रोहा से बरवाला मेन रोड पर नहर की पुल बनाने का ठेका लिया हुआ है। नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
उस पर पड़े सामान की देखरेख के लिए राजकुमार उर्फ राजू पुत्र ताराचंद वासी मंगलपुर जिला जींद को चौकीदार रखा हुआ था। उसी निर्माणाधीन नहर पुलिया के पास ही एक होटल का भी निर्माण कार्य चल रहा था। इस पर काम करने वाले रविंद्र पुत्र मांगेराम वासी काजला, मोनू व सुरेंद्र पुत्रान सीताराम वासी नंगथला ने चौकीदार राजकुमार उर्फ राजू से सांठ गांठ करके नहर पर बनाई जा रही पुलिया के पास रखा 8-9 क्विंटल लोहे का सरिया चोरी कर लिया। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज करके पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबरी के आधार पर रविंद्र पुत्र मांगेराम, राजकुमार उर्फ राजू (चौकीदार) और मोनू व सुरेंद्र पुत्रान सीताराम वासी नंगथला को किरोड़ी चौपटा के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब वे चोरी के सरिये को बेचने के लिए बरवाला की तरफ ट्रैक्टर में ले जा रहे थे। चोरी शुदा सरिया व वारदात में प्रयोग ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में किया। जहां अदालत के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

कोरोना युद्ध में सफाई कर्मियों की भूमिका महाभारत के अर्जुन के समान : श्योराण

राजाराम खिचड़ को बिश्नोई सभा प्रधान बनाने का चौतरफा स्वागत

गुजविप्रौवि हिसार के चार विद्यार्थियों का हुआ मोहाली आधारित कंपनी ‘एस्पायरफॉक्स’ में चयन