राजस्थान

कोटा में बाढ़, सेना को बुलाया,स्कूल में छात्राओं सहित 35 लोग फंसे

कोटा,
लगातार हो रही बारिश व नदी-नालों से बरसाती पानी आने से जिले के ग्रामीण इलाकों में हालात बिगड़ने लगे हैं। खातौली-इटावा के सांगोद कस्बे में बाढ़ की स्थिति बन गई है। भीम सागर बांध का पानी छोड़ने के बाद सांगोद कस्बा जलमग्न हो गया है। कस्बे के बाजार व घरों में पानी घुस गया है। हिंगी आवासीय विद्यालय में 8-10 फीट पानी भर गया, जिससे स्टाफ व छात्राओं सहित करीब 35 लोग फंसे हैं। पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ,सेना की टुकड़ी के साथ ,नाव और बचाव के अन्य संसाधन लेकर हिंगी के लिए रवाना हुए हैं।

स्कूल में फंसे व्याख्याता रमेश ने बताया कि शाम को 5 बजे बाद अचानक जल स्तर बढ़ने लगा। देखते ही देखते बाढ़ के हालात हो गए। विद्यालय परिसर में 6 फीट तक पानी भरा हुआ है। बच्चे, महिलाएं समेत करीब 30 से 35 लोग फंसे हुए हैं। परिसर में खड़ी 5-6 कारें व 10-12 बाइक पूरी तरह से डूब चुकी है।

इधर कस्बे के पुराना बाजार,गणेश कुंज,गांधी चौराहा, नगर पालिका, उजाड़ पुलिया,सराफा बाजार में 2 से 3 फीट पानी भर गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 1986 के बाद पहली बार ऐसे पानी आया है।

सांगोद एसडीएम अनिता सहरावत ने बताया कि हिंगी आवासीय विद्यालय में 35 लोग फंसे है। करीब 8 से 10 फीट पानी भरा है। राहत व बचाव के लिए सेना बुलाई गई है। कलेक्टर खुद मौके पर आ रहे हैं।

Related posts

सरकारी नौकरी नहीं मिली तो चोर बन गया

शर्मसार हरकत…बुुजुर्ग महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

खुले में युवक को पीटकर मारा, फिर तेल ड़ालकर लगा दी आग