हिसार

लायंस क्लब बरवाला सिटी ने किया शुगर व बीपी चैकअप कैंप का आयोजन

शिविर का दो दर्जन से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

बरवाला,
लायंस क्लब बरवाला सिटी द्वारा मंडी रोड स्थित शहीद मदनलाल ढींगड़ा पार्क में आज प्रात: 7 बजे फ्री शुगर व बीपी चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में शिवा डायग्नोस्टिक सेंटर बरवाला ने अपनी सेवायें दी।
क्लब प्रधान लॉयन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि कैंप मे 30 लोगों के शुगर व बीपी की जांच की गई। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत यह कैंप आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा ऐसे मेडिकल कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, ताकि जरूरतमंद लोग इन कैंपों का लाभ उठा सकें।
क्लब के प्रधान रणधीर सिंह धीरू ने बताया यह पार्क लायंस क्लब ने गोद लिया है अब इस पार्क को सभी के सहयोग से बहुत भव्य बनाया जाएगा। अब पार्क में हर महीने ऐसे आयोजन होते रहेंगे। क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन रामकेश बंसल और को-प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन विनोद रोहिल्ला ने कैंप के सफल आयोजन को लेकर क्लब प्रधान रणधीर सिंह धीरू व पूरी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार कौशिक, सचिव जिले सिंह, कोषाध्यक्ष सोहन लाल सोनू चोपड़ा, पूर्व पार्षद रमेश सरदाना, मास्टर राजबीर सिंह, शौरभ मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बसंत पंचमी पर काजला धाम में मेला 10 को

29 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

किरयाणा व्यापारी रीतुराज फौजी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कड़े कदम उठाए पुलिस : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk