हिसार

किसान 15 को निकालेंगे ट्रेक्टरों पर तिरंगा यात्रा

हिसार में किसानों का बेमियादी धरना 106वें दिन भी रहा जारी

हिसार,
किसानों को डीजल तेल 50 प्रतिशत सब्सिडी पर देने, तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने, समर्थन मूल्य पर खरीद गारंटी कानून बनाने, गेहूं का पूरा उठान व भुगतान, खरीफ 2020 जलभराव, ओलावृष्टि, अंधड़ से बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी अनुसार बीमा कंपनी से पूरा मुआवजा दिलवाने, बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करने, नहरों में पानी छोडऩे, जल घरों और जोहड़ों में पीने का पूरा पानी दिए जाने की मांग पर लघु सचिवालय के समक्ष चल रहा किसान सभा का धरना 106वें दिन भी जारी रहा।
धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि भारी वर्षा से जिला भर में लगभग 20 हजार एकड़ जमीन जल भराव से बर्बाद हो गई परंतु प्रशासन व बीमा कंपनी ने नुकसान का कोई आंकलन तक शुरु नहीं किया। अगर प्रशासन ने स्पेशल गिरदावरी नहीं कराई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जिला प्रधान ने कहा कि 15 अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाएंगे। इस दिन सिरसा बाई पास स्थित गुरु रविदास चौक पर जिले भर के किसान अपने ट्रेक्टरों पर तिरंगा लगाकर एकत्र होंगे और तिरंगे के सम्मान में यात्रा निकालेंगे।
धरने को प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा, का. दिनेश सिवाच, सोमदत्त शर्मा वकील, सुनील पृथ्वी गौरखपुरिया, कृष्ण कुमार सांवत, राजेश सिंधु, बलराज, सतबीर सिंह रोहिल, आनंद देव सांगवान, अजीत सिंह नम्बरदार, महाबीर निंबडिय़ा, सतीश, वजीर सिंह, नरेन्द्र मलिक, किशोरीलाल वर्मा, कुलदीप सिंह, सुभाष चंद्र मतलौडा आदि ने संबोधित किया।

Related posts

पीएम का लॉकडाऊन बढ़ाने का निर्णय सही, बनभौरी धाम ट्रस्ट करेगा हर तरह का सहयोग

महाभारत काल में अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने की थी सीसवाल में शिवलिंग की स्थापना

होली पर बचकर रहना IPC की धारा 354 से