हिसार

हैप्पीनेस ग्रुप की महिलाओं ने मनाया तीज उत्सव

जरूरतमंदों को तीज की मिठाइयां की वितरित

हिसार,
हैप्पीनेस ग्रुप की महिला सदस्यों ने आज तीज उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष गौसेवार्थ आश्रम की उपप्रधान सोनिका पूनिया ने बताया कि ग्रुप की सदस्याओं ने उत्सव का भरपूर आनंद उठाया व तीज के त्यौहार पर अपने घर से तीज की मिठाइयां इत्यादि बनाकर जरूरतमंदों में वितरित की। सोनिका पूनिया ने बताया कि आधुनिकता की दौड़ हम अपनी त्यौहारों को भूलते जा रहे हैं। अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए हमें अपने त्यौहारों को पूरे उल्लास के साथ मनाना चाहिए और आने वाली पीढिय़ों को इनके बारे में जागरुक करना चाहिए। सोनिका पूनिया ने बताया कि ग्रुप की सदस्य सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं और समय-समय पर ग्रुप द्वारा समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाते हैं। यदि हमारे छोटे प्रयास से किसी के चेहरे पर खुशी होती है या किसी को सुख पहुंचता है इससे बड़ा पुण्य और ईनाम कोई नहीं है। हैप्पीनेस ग्रुप का यही प्रयास रहता है कि सभी लोग खुशहाल हों। इस अवसर पर गु्रप की अध्यक्ष सोनिका पूनिया के अलावा अनु कटारिया, सोनिया ढिल्लो, सीमा ढांडा, ज्योति ग्रोवर, सुमन सिंह, उर्मिल बूरा, डिंपल सुंडा, मोनिया, मंशु, नीना, सुमन बत्रा आदि मौजूद रहीं।

Related posts

स्पोट्रस पॉलिसी के अंतर्गत दी गई इन्क्रीमेंट की रिकवरी में अफसरों की धांधलेबाजी उजागर

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में कोरोना ने पसारे पांव, 11 पॉजिटिव केस मिले, 20 से 50 साल के बीच लोगों में कोरोना मिलना चिंताजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

सरकार ने किसानों से किया विश्वासघात, किसान निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे