देश

VIDEO किन्नौर लैंडस्लाइडिंग : अभी खतरा और भी ज्यादा, पहाड़ के पास ही बह रही सतलुज नदी ने बढ़ाई चिंता

अभी तक ना बस का पता चला और ना बस में सवार यात्रियों का


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

किन्नौर,
बरसात में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में लैंडस्लाइडिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। किन्नौर में बुधवार को पहाड़ों से गिरती चट्टानों ने नेशनल हाईवे-5 से गुजर रही हिमाचल रोडवेज की बस समेत एक ट्रक और दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 50 लोगों के मलबे में फंसने की खबर है। अब तक 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू में आईटीबीपी के 300 जवान लगे हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर का फोन चालू था। बस के कंडक्टर और मुसाफिरों ने उसी फोन से कॉल करके मदद मांगी। इसके बाद रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने पहुंची।

लापता बस को ट्रेस नहीं किया जा सका है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि शायद बस खाई में गिर गई है। ITBP की टीम 300 फीट नीचे खाई में गई है और बस की तलाश जारी है। बस में कितनी सवारियां थी इसका अभी तक ठीक से पता नहीं चल पा रहा है। लगातार पत्थर गिरने की वजह से समस्या ज्यादा हो गई है। बारिश और रात के अंधेरे के कारण मुश्किल और बढ़ सकती है। पहाड़ के बिल्कुल साथ सतलुज नदी है। ऐसे में खतरा ये भी है कि कहीं रात को पहाड़ दरक कर नदी में ना गिरे।

Related posts

नोटबंदी को लेकर बड़ा खुलासा, बैंकों में जमा हुए सबसे ज्यादा नकली नोट

CBSE: 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, कल 12वीं के नतीजे

आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, 24 घंटे रहेंगे डाक्टरों की देखरेख में