हिसार

भाविप केशव शाखा हिसार का 201 सदस्यों के साथ दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

केशव शाखा को प्रांत की सबसे बड़ी शाखा बनने की घोषणा

हिसार,
भारत विकास परिषद, केशव शाखा, हिसार का दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत गर्ग मुख्य अतिथि थे जबकि राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री केके अरोड़ा इसमें विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष जियालाल बंसल ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेयर गौतम सरदाना, एचएयू कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद, केशव शाखा के संरक्षक कृष्ण गोरखपुरिया, समाजसेवी व उद्योगपति राकेश बंसल का सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में महासचिव कैलाश शर्मा एवं वित्तसचिव कमलेश गर्ग ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद केशव शाखा के समस्त सदस्यों ने भाविप के सदस्य के रूप में मातृभूमि की सेवा में समर्पण का संकल्प लिया।
शाखा अध्यक्ष आनंद गुप्ता, शाखा सचिव मुकेश बंसल, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र लाहोरिया, महिला प्रमुख निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष शक्ति अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं उपाध्यक्ष अमित जैन के साथ शपथ लेकर दायित्व ग्रहण किया। कार्यक्रम में कौशल बंधुओं ने अपनी देशभक्ति गीतों से उपस्थित सदस्यों के अंदर देश भावना की अलख को और प्रखर कर दिया।
राष्ट्रीय मंत्री केके अरोड़ा ने केशव शाखा के सदस्यों को बधाई देते हुए सभा के समक्ष भारत विकास परिषद का गौरवशाली परिचय कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत गर्ग ने केशव शाखा के पिछले डेढ़ महीने के कार्यों के लिए बधाई दी ओर बताया कैसे 1000 सालों की गुलामी ने भारत के सांस्कृतिक जीवन मूल्यों का विघटन किया भारत विकास परिषद संपर्क सहयोग संस्कार सेवा समर्पण के पांच सूत्रों पर आधारित समाजोत्थान के कार्य करते हुए उन सांस्कृतिक जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापित करने के लिए संकल्पबद्ध है। सभी सदस्यों से सेवा कार्यो को आगे बढाने का आह्वान भी किया।
राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि केशव शाखा के सदस्य कर्मठ हैं। ऐसे में सभी से अपील है कि एक बड़ा स्थायी सेवा प्रकलप आरंभ किया जाए। प्रांत अध्यक्ष जियालाल बंसल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज का दिन भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत के इतिहास में सुनहरी अक्षरों में लिखा जाएगा। आज आयोजित कार्यक्रम में प्रांत की 37वीं शाखा हिसार केशव का 201 सदस्यों के साथ गठन हुआ। इन 201 सदस्यों का एक साथ शपथ ग्रहण करना अद्भुत व ऐतिहासिक पल था। परिषद के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने प्रांत की सबसे बड़ी शाखा का गौरव प्राप्त करने की बधाई दी।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाते हुए हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने घोषणा की कि हिसार केशव शाखा के आग्रह पर हिसार की क्लॉथ मार्केट से लेकर बरवाला चुंगी तक की सडक़ का नामकरण भारत विकास परिषद के संस्थापक महामंत्री डॉ. सूरजप्रकाश के नाम पर करने की घोषणा की। इसके लिए नगर निगम में प्रस्ताव पारित करवा दिया है। शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित करके इस सडक़ का नामकरण पट्ट लगाया जाएगा। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस कार्य के लिए मेयर का आभार जताया। कार्यक्रम में विभाग संचालक कमल सर्राफ, नगर संघ चालक राहुल अग्रवाल का सानिध्य रहा। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री संपर्क सुरेन्द्र लाहोरिया, क्षेत्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास अनुपमा अग्रवाल, केसी अरोड़ा, हनुमान ऐरन, सुनील गोयल, तरुण जैन, यशपाल सिंगला, भारत विकास परिषद, केशव शाखा के सदस्य रेखा अग्रवाल, मीनाक्षी लाहोरिया, अनिल गोयल, सतीश बंसल, मोहित बंसल, तिलक जैन, माणिक मित्तल, नितिन, समीर सरदाना, दीपक गौतम, प्रवीण गुप्ता,दीपक महिपाल, कैलाश सिंगला, राजेश छोक्कर, सतीश बंसल, हर्षित, मधुर, ध्रुव, आदित्य, माधव व केशव शाखा के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

Related posts

पानी को लेकर झगड़े में 3 गंभीर रुप से घायल

कृषि विज्ञान केंद्रों को समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल के रूप में विकसित करें : कुलपति

कृषि व संबंधित व्यवसाय की हर समस्या का समाधान एबिक : प्रो. समर सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk