हिसार

हिसार में एक ही परिवार के 5 सदस्यों सहित 9 नये संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 170 पर

हिसार,
हिसार में शुक्रवार को कोरोना महामारी का एक और बम फूटा। एक साथ 9 नये कोरोना संक्रमित मिलने से इस महामारी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया। इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं जो हिसार में एक न्यायाधीश के रिश्तेदार बताये जाते हैं।
सिविल सर्जन डा. रतना भारती के अनुसार नये संक्रमितों में दो संक्रमित बीएसएफ कैम्प के हैं। इनमें से एक जवान की ट्रैवल हिस्ट्री छत्तीसगढ़ की है और दूसरे की बिहार व दिल्ली की। इसमें बीएसएफ का एक 40 वर्षीय व एक 56 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। एक 55 वर्षीय महिला गांधी कॉलोनी हांसी की है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है। वहीं 5 संक्रमित एक ही परिवार के हैं जो दिल्ली से आये थे और हिसार में एक न्यायाधीश के रिश्तेदार बताये जाते हैं। इनमें तीन माह की बच्ची, 31 साल का युवक, 20 साल की युवती, 60 साल की महिला व 62 साल का बुजुर्ग शामिल है। इसके अलावा हांसी के पास गांव उमरा निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला है जो कुछ दिन पहले फरीदाबाद से वापिस लौटा था। इस प्रकार एनआरसीई की टेस्टिंग लैब से 18 जून की देर शाम आयी रिपोर्ट के अनुसार हिसार में 9 नये संक्रमित बढ़ गये। इस रिपोर्ट में शांति नगर निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। ये व्यक्ति की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट है जो पॉजिटिव आयी है। इस व्यक्ति के पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।
दूसरी तरफ प्रशासन ने अब नये कंटेनमेंट जोन को पहले से भी छोटा करना शुरू कर दिया है। पहले बड़े इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया जाता था फिर उसे गलियों तक सीमित किया गया और अब कंटेनमेंट जोन को घटाकर कुछ इमारतों तक ही सीमित कर दिया गया है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के अनुसार हिसार में सूर्य नगर के समीप स्थित शिव कालोनी में विनीत कुमार के मकान व जिले सिंह के मकान के बीच के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि शिव कालोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। हिसार स्थित न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन में बलजीत सिंह सहरावत के मकान नंबर 115-ई से सुरेंद्र के मकान नंबर 113-ई तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि जिंदल अस्पताल के पीछे से बाल भारती स्कूल तक के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। इसी प्रकार मंडी आदमपुर के मेन बाजार में दिल्ली वाला हॉलसेलर के सभी फ्लोर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जबकि मेन बाजार के शेष एरिया को बफर जोन बनाया गया है। गांव बहबलपुर में गांव के समीप स्थित मदनलाल पुत्र तरसेम की ढाणी को कंटेनमेंट जोन में जबकि इसके आसपास की ढाणियों व संतरो एडब्ल्यूसी का एरिया बफर जोन में शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि बरवाला के वार्ड-15 में नई बस्ती स्थित दादा खेड़ा से आशु किरयाणा स्टोर के बीच के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में जबकि नई बस्ती के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।

Related posts

क्षमा मांगने वाला व्यक्ति कमजोर नहीं होता स्वामी विजयानंद महाराज

Jeewan Aadhar Editor Desk

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित

आदमपुर में दूषित पेयजल ​की सप्लाई से लोग परेशान, शिव कॉलोनी, आनाज मंडी से लेकर जवाहर नगर तक एक ही समस्या