हिसार

सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का मुकाबला करने के लिए संगठन की मजबूती जरूरी : दलबीर किरमारा

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की हिसार डिपो की बैठक आयोजित

डिपो प्रधान रामसिंह ने रखा संगठन मजबूती व अन्य कार्यों का ब्यौरा

हिसार,
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की हिसार डिपो कमेटी की बैठक प्रधान रामसिंह बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों के लंबित कार्य, संगठन की मजबूती एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्य प्रधान दलबीर किरमारा बैठक में मुख्य वक्ता थे।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि राज्य सरकार की निजीकरण, ठेका प्रथा व अन्य जनविरोधी नीतियों का मुकाबला करने व कर्मचारियों के अधिक से अधिक कार्य करवाने के लिए संगठन की मजबूती जरूरी है। ऐसे में हर पदाधिकारी व कर्मचारी संगठन की मजबूती के लिए काम करें। कर्मचारियों के कोई भी जायज कार्य रूकने नहीं चाहिए ताकि उन्हें आर्थिक, शारीरिक व मानसिक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के एसीपी, वेतन वृद्धि व अन्य कार्य कार्यालय स्तर पर रूके रहते हैं। खास बात यह है कि अधिकारी इस बारे आदेश दे देते हैं लेकिन कार्यालय की ओर से ढि़लाई बरती जाती है, जिससे कर्मचारियों के कार्य अनावश्यक रूप से रूकते हैं। उन्होंने इस संबंध में डिपो कमेटी को महाप्रबंधक से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हर पदाधिकारी कार्य कर रहा है। बैठक में उन्होंने डिपो के सफाई कर्मी एवं यूनियन के सक्रिय सदस्य योगराज के परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात रखी, जिसे सभी ने स्वीकार किया। इसके अलावा उन्होंने डिपो कमेटी को अन्य कार्यों का ब्यौरा भी दिया और महत्वपूर्ण मुद्दे उनके सामने रखे। बैठक में वरिष्ठ नेता कुलदीप पाबड़ा व सुभाष ढिल्लो ने भी संगठन की मजबूती पर विस्तार से अपनी बात रखी। बैठक के बाद डिपो कमेटी पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से मुलाकात की और उनके समक्ष कार्यालय में कार्य लंबित होने की बात रखी। इस पर महाप्रबंधक ने सभी कार्य तय समय में करवाने का आश्वासन देते हुए सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी किया, जिसमें हर कार्य को गंभीरता से लेते हुए उसे तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से उपरोक्त के अलावा सोनू हांसी, कमल निंबल, धर्मपाल बूरा, सतपाल डाबला, चमन स्वामी, जोगिन्द्र लांबा, जोगिन्द्र पंघाल, बलविन्द्र हांसी, दर्शन जांगड़ा, गुलशन गंभीर, दारा सिंह, विजेन्द्र शर्मा, विकास पिलानिया, अजय दुहन, चंचल बिश्नोई, हनुमान जांगड़ा, नंदलाल, नरेन्द्र सोनी, राकेश मीरकां, पवन मिरान, प्रदीप शर्मा, बसंत कुमार व इंटक यूनियन के प्रधान रमेश माल सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर : कबीर माइनर देर रात टूटी, कोई अधिकारी नहीं पहुंचा मौके पर, रात से लगातार पानी खेतों को कर रहा है बर्बाद

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती का आयोजन

गुरुग्राम पारिवारिक न्यायालय के न्यायधीश का वकीलों से किया दुव्र्यवहार निंदनीय : बिश्नोई