हिसार

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ

सदस्यता सूची चस्पा, 12 सितम्बर को होंगे चुनाव

हिसार,
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की गर्वनिंग बॉडी के चुनावों की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके तहत प्रधान, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव होंगे। इन चुनावों की पहली प्रक्रिया के तहत सदस्यों की सूची चस्पा कर दी गई है।
चुनाव अधिकारी मनप्रीत सिरसवा, पर्यवेक्षक अभिषेक अग्रवाल व प्रशासक पूर्व रोजगार ब्यूरो के निदेशक डीसी भाटी ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के चुनावों को लेकर सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें दावों या आपत्तियों का निपटारा 28 अगस्त तक हो सकेगा। इसके लिए आपत्तियां जिला रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटी कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकेगी। उसके बाद 30 अगस्त से लेकर 3 सितम्बर तक नामांकन किया जा सकेगा जबकि नामांकन वापसी 5 सितंबर तीन बजे तक हो सकेगी। चुनाव चिन्ह भी उसी दिन शाम पांच बजे तक अलॉट होंगे। उसके बाद 12 सितंबर को गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम को पांच बजे तक इसका परिणाम जारी हो जाएगा।

Related posts

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण में धरतीपुत्रों के साथ हो रहा छलावा

संक्रमित की चपेट में आकर घरेलू जानवर व पशु भी हो सकते संक्रमित

कोरोना से सुरक्षित रखने में सफाई कर्मचारी निभाएंगे अहम भूमिका : कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा