हिसार

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ

सदस्यता सूची चस्पा, 12 सितम्बर को होंगे चुनाव

हिसार,
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की गर्वनिंग बॉडी के चुनावों की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके तहत प्रधान, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव होंगे। इन चुनावों की पहली प्रक्रिया के तहत सदस्यों की सूची चस्पा कर दी गई है।
चुनाव अधिकारी मनप्रीत सिरसवा, पर्यवेक्षक अभिषेक अग्रवाल व प्रशासक पूर्व रोजगार ब्यूरो के निदेशक डीसी भाटी ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के चुनावों को लेकर सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें दावों या आपत्तियों का निपटारा 28 अगस्त तक हो सकेगा। इसके लिए आपत्तियां जिला रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटी कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकेगी। उसके बाद 30 अगस्त से लेकर 3 सितम्बर तक नामांकन किया जा सकेगा जबकि नामांकन वापसी 5 सितंबर तीन बजे तक हो सकेगी। चुनाव चिन्ह भी उसी दिन शाम पांच बजे तक अलॉट होंगे। उसके बाद 12 सितंबर को गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम को पांच बजे तक इसका परिणाम जारी हो जाएगा।

Related posts

जल ही जीवन, जल है तो कल

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर से 1,300 श्रद्धालु मुकाम के लिए रवाना

सेक्टर 33 की समस्याओं को जानने पहुंचे एचएसवीपी अधिकारी