फतेहाबाद

भ्रष्टाचार का बड़ा खेल : उद्घाटन से पहले ही टूटने लगा जलघर

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

गांव नूरकी अहली में करोड़ों की लागत से तैयार जल घर उद्घघाटन से पहले ही जर्जर होना शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने इसके निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया साथ ही निर्माण होने के बावजूद अभी तक इसको शुरू न किए जाने को लेकर भी रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि सालभर से तैयार हो रहा जलघर बन चुका है लेकिन उद्घाटन के इंतजार में है।

लेकिन इससे पहले कि उद्घघाटन हो, जलघर जगह-जगह से टूटना शुरू हो चुका है। नहर से जलघर तक आने वाली पेयजल लाइन भी जर्जर हो चुकी है तो डिग्गी के लेंटर में दरारें आ चुकी हैं। एक स्थान से तो धंसने भी लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने के पानी की समस्या है और वे कई बार विभाग को इसे शुरू करवाने की बाात कह चुके हैं, लेकिन उन्हें समय आने की बात कहकर टरका दिया जाता है।

वहीं इस बारे में एक्सईएन आदर्श सिंगला ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वन विभाग की कुछ फॉर्मेलिटी के चलते देरी हो रही है,जल्द ही इसका उद्घाटन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि एसडीओ ने मौके पर दौरा किया, इसके जर्जर होने की कोई बात सामने नहीं आई है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आवश्यक खाद्य सामग्री के विक्रेता व व्यापारियों ने बैव पोर्टल पर करवाया अपना पंजीकरण

पौधारोपण के साथ बड़ोपल में श्री धेनु मानस कथा का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशाबंदी को लेकर काशी का अनशन जारी