फतेहाबाद

फतेहाबाद : बहन के रक्षा धागे पर भारी पड़े अवैध कट, बाइक सवार पम्मा की दर्दनाक मौत

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
एक घंटे पहले पम्मा की कलाई पर राखी बांधकर बहन ने लम्बी आयु की कामना की थी। लेकिन मुख्यतार उर्फ पम्मा की बहन की यह अरदास भी काम नहीं आई। हाइवे पर बने अवैध कट के कारण सड़क दुर्घटना में पम्मा की दर्दनाक मौत हो गई। राखी के दिन भाई की मौत पर पम्मा की बहन का रो-रोकर बुरा हाल था।

जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला पातड़ा के गांव खुआ डेयरी निवासी 33 वर्षीय मुख्यतार सिंह उर्फ पम्मा पिछले कुछ महीनों से गांव बीघड़ में जमीन हिस्से पर लेकर अपने परिवार सहित रहता था। पम्मा की बहन गांव भिरड़ाना में शादीशुदा है। स्वजनों की माने तो रविवार को पम्मा को घर पर काम था, ऐसे में वह अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए शनिवार देर शाम को ही गांव भिरडाना में पहुंच गया। वह बाइक लेकर गया था।

बताया जा रहा है कि देर शाम को अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद वापस अपने गांव बीघड़ में आ रहा था। शहर के साथ ही हिसार-सिरसा फोरलेन गुजर रहा है। शहर में माजरा रोड पर लोगों ने अवैध कट बना रखा है लोग यहीं से बाइक लेकर गुजरते है।

पम्मा भी अपनी बाइक लेकर यहां से गुजरने लगा तो हिसार की तरफ से आ एक तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती कि पम्मा बाइक सहित दूर जाकर गिरा। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और पम्मा को अस्पताल में लेकर आई। यहां पर आते ही चिकित्सकों ने जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पम्मा का जीजा प्रीतम सिंह भी स्वजनों के साथ पहुंचे। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

शर्मनाक: ब्यूटी पार्लर में होता था ऐसा ‘घृणित काम’

समान सहित ट्रक जला, काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

फ़ूड एन्ड सेफ्टी विभाग ने भरे फलों के सैंपल