हिसार

हिसार : हत्यारे 20 किलोमीटर तक बाइक पर शव लेकर करते रहे सफर, पैर घसीटने से शव का कटा पंजा

हिसार,
भिवानी एरिया में हत्या करके करीब 20 किलोमीटर तक शव को बाइक से हिसार के बास क्षेत्र में फेंक दिया गया। इस 20 किलोमीटर के बीच बास थाना व मुंढाल चौकी भी पड़ती है—लेकिन इस घटना से पुलिस की दिन—रात चौकसी के दावों की हवा निकल गई है।

मामला बास बादशाहपुर के 17 वर्षीय सुमित की हत्या का है। पुलिस ने तीन आरोपियों को भिवानी जिले के तालू गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोनू, अजय व सचिन ने बताया कि सुमित उनका दोस्त था। 18 अगस्त शाम को चोरों एक बाइक पर सवार होकर शराब के नशे में भिवानी पहुंचे। देर रात वे वापिस बास आ रहे थे तो किसी बात को लेकर सुमित से झगड़ा हो गया।

झगड़ा होने पर सुमित के सिर पर ईंट दे मारी। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद बाइक से ही उसका शव उसके गांव तक लाया गया। इस दौरान सड़क पर पैर घसीटने से उसका पंजा कट गया। गांव में ड्रेन के पास उसका शव फेंक कर उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया ताकि मामला दुर्घटना का लगे। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है।

Related posts

एप्पल बेर की खेती से बदल रही है आदमपुर के किसानों की तकदीर

2 मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

बेटी के जन्मदिन पर महिला कर्मचारी ने मेडिकल कॉलेज में दी 4 व्हीलचेयर