हिसार

सरकारी कार्य में बाधा डालने व लेबर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ 24 घंटें के अंदर एफआईआर दर्ज करवाई जाए : प्रधान

नगरपालिका प्रधान ने पालिका सचिव को दिए निर्देश

नारनौंद,
कस्बा के वार्ड नंबर 13 में आरसीसी नाले के निर्माण के दौरान 15 अगस्त की रात को निर्माण कार्य में लगी लेबर के साथ मारपीट किए जाने की घटना को नगरपालिका प्रधान सुबेर लोहान ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाए जाने को लेकर नगरपालिका सचिव को पत्र लिख कर नाराजगी जताई है और 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं किए जाने पर इसको लेकर स्थानीय निकाय विभाग के उच्चाधिकारियों को इसको लेकर पत्र लिखे जाने की चेतावनी दी है।
नगरपालिका सचिव को लिखे गए पत्र में नगरपालिका प्रधान सुबेर लोहान ने कहा कि 15 अगस्त को हुई घटना को लेकर ठेकेदार संदीप कुमार द्वारा उनको एक पत्र के माध्यम से जानकारी दी है। इस दौरान आरोपी शरारती तत्व अमित तथा धौला व अन्य ने लेबर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, जातिसूचक गालियां देने व सरकारी कार्य को बंद करवाने का गैर कानूनी कार्य किया। इसके बाद वो स्वयं मौके पर गए और इस घटना की छानबीन की तो ठेकेदार संदीप द्वारा बताए गए सभी तथ्य सही पाए गए। उन्होंने इस मामले में पत्र क्रमांक 3161 दिनांक 19 अगस्त 2021 के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ लेबर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, जातिसूचक गालियां देने व सरकारी कार्य को बंद करवाने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे ताकि भविष्य में उक्त शरारती तत्व इस प्रकार की घटना को अंजाम ना दे पाएं अन्यथा यह बड़ा मुद्दा बन सकता है। इसके बावजूद अभी तक इसको लेकर एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है जो बहुत ही चिंतनीय विषय है। इसलिए इसको लेकर पुन: निर्देश देते हैं कि इस मामले को लेकर 24 घंटे के अंदर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कर इसके बारे में उनको सूचित करें। नगर पालिका प्रधान ने पत्र में चेतावनी दी है कि यदि नगरपालिका सचिव द्वारा इस मामले में अब भी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया जाता है तो इसके बारे में निदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग पंचकूला को सूचित किया जाएगा।

Related posts

विनोद पानू उर्फ काना ने साथी की जेल ट्रांसफर करवाने के लिए मांगी थी चौथ

Jeewan Aadhar Editor Desk

चार दिन बाद टूटी अधिकारियों की नींद, व्यापारियों ने दी पूरे हरियाणा की मंडियों को बंद करने की चेतावनी

सीसवाल व सलेमगढ़ में कामगार यूनियन ने मुख्यमंत्री का पुतला फुंका