हिसार

अग्रोहा धाम के प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 28 को मुंबई में : बजरंग गर्ग

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 28 अगस्त को मुंबई में होने वाले वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के सम्मेलन बारे विचार-विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सम्मेलन में अग्रोहा धाम वैश्य समाज की इकाई का देश व विश्व स्तर पर विस्तार करने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन के नाम पर देश के हर तीर्थ स्थानों पर भवन बनाने, महाराजा अग्रसेन की नगरी अग्रोहा धाम में ज्यादा से ज्यादा विकास करवाने व महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल बनाने आदि विषयों पर चर्चा करके उनको कार्य रूप दिया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश के हर राज्य में वैश्य समाज की संस्थाएं समाजिक व धार्मिक कार्यों में लगी हुई है।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों से राष्ट्र आगे बढ़ा: मनीष ग्रोवर

पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

समाज कल्याण विभाग ने किये पांच अन्वेषकों के तबादले