हिसार

ओलपिंक महिला हॉकी टीम की सदस्य रही हिसार की दोनों बेटियों को सम्मानित करेगी एलआईसी

एक सितंबर को 10-10 लाख का चैक देकर किया जाएगा सम्मानित

हिसार,
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय महिला हाकी टीम की सदस्य रही हिसार की दोनों बेटियों को 10-10 लाख रुपये की राशि का चैक देकर सम्मानित करेगी। एलआईसी प्रवक्ता ने बताया कि एक सितंबर को गांव कैमरी निवासी खिलाड़ी शर्मिला को उनके गांव जाकर दोपहर दो बजे व हिसार पुलिस लाइन बरवाला रोड निवासी खिलाड़ी उदिता को उनके घर जाकर 3.30 बजे एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक दिवाकर मोहन मित्तल व विपणन प्रबंधक राकेश गौड व अन्य अधिकारी 10-10 लाख की राशि का चैक सौंपेंगें।

Related posts

अब रोडवेज कर्मचारी नहीं रहेंगे अपने हक से वंचित : संघ

नगर की समस्याओं बारे 27 को मेयर से मिलेगा नागरिक मंच

कोरोना योद्धा की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी का किया आयोजन