फतेहाबाद

लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल से गिरा चौकीदार, मौत

फतेहाबाद,
लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल से गिरने से चौकीदार की मौत हो गई है। मृतक चौकीदार सतीश कुमार द्वितीय खंड की तीसरी मंजिल पर ड्यूटी में तैनात था। मंगलवार रात को वह खिड़की से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में सुबह मालूम हुआ जब लोगों ने सतीश का शव देखा। लोगों ने ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई होगी।

लघु सचिवालय के दूसरे चौकीदारों ने बताया कि गांव भूथन कलां वासी मृतक 55 वर्षीय सतीश कुमार आबकारी एवं कराधान विभाग में अनुबंध आधार पर कार्यरत था। पिछले कई सालों से वह चौकीदारी का काम कर रहा था। रात को चौकीदारी के बाद भी सतीश यहीं पर रहता था। वह बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल तक जाकर निगरानी के लिए वहां से आवाजें लगाता था। रात को भी ऐसा करते हुए वह तीसरी मंजिल पर गया और नीचे गिर गया। सुबह 7 बजे उसे मृत पाया गया।

सतीश ड्यूटी का पाबंद था और इसके चलते वह पूरी निगरानी के लिए ऊपरी मंजिल तक जाकर आवाजें लगाता था। जिस जगह से यह हादसा हुआ है, वह जगह तीसरी मंजिल पर है और छज्जे पर शीशे या ग्रिल आदि नहीं लगे हुए थे। हादसा रात को किस समय हुआ, यह पता नहीं चल पाया। सुबह लोगों ने उसे नीचे मृत गिरा हुआ पाया। शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा, फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related posts

पहली खोज सोफ्ट टारगेट..फिर दोस्ती का नाटक..फिर रेप का आरोप..ऐसे शुरु हो जाता हैं हनीट्रैप का खेल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना केस मिलने पर टोहाना के बाजीगर मोहल्ला में 10 टीमें करेंगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग

बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने वाले स्कूल को डीसी ने की 20 लाख रुपये देने की घोषणा