हिसार,
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदंडों की पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रतिबंधित स्थलों पर धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों के चालान काटने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उसके बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। सभी कार्यालयों के बाहर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत धुम्रपान पर अंकुश लगाने से संबंधित बोर्ड एवं फ्लेक्स लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिस कार्यालय परिसर के नजदीक जो व्यक्ति धूम्रपान करता पाया जाता है, संबंधित विभाग के अधिकारी उस व्यक्ति का 200 रुपये का चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को निर्देश दिए कि जिले के सभी सरकारी स्कूल परिसरों की 100 मीटर परिधि में पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि की दुकान नहीं होनी चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि धूम्रपान करने से व्यक्ति के शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया जाए तथा धुम्रपान करने में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के अधिक से अधिक चालान किए जाए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लोगों के चालान करें तथा इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित समय पर भेजना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अनामिका बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत, एनटीसीपी के नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कंबोज, डॉ. राजीव वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।