हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने कहा है कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शोधार्थियों व विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। विद्यार्थी एवं शोधार्थी किसी भी शिक्षण संस्थान के केंद्र में होते हैं।
प्रो. कम्बोज ने विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस का दौरा कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों व स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी एवं शोधार्थी के प्रति संवेदनशीलता का मूल मंत्र, विश्वविद्यालय जैसी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में, शिक्षक व कर्मचारी की कर्मठता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की मूलभूत सुविधाओं की संरचना निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय मापदंडों पर खरी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि शिक्षण-प्रशिक्षण से लेकर शोध तक तथा शोध से लेकर एक्सटेंशन एक्टिविटीज तक बिजनेस स्कूल के पास अपार संभावनाएं हैं।
इस मौके पर बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल, अधिष्ठात्री प्रो. शबनम सक्सेना, प्रो.हरभजन बंसल व प्रो. बिजेंद्र कुमार पूनिया ने कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट किए तथा अपनी संस्कृति की आन बान व शान, अर्थात हरयाणवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। स्कूल के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल ने स्वागत संबोधन में विभाग के बारे में, विशेषकर शिक्षकों व कर्मचारियों द्वारा अपने सभी विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों की जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर प्रो. एनएस मलिक, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. पीके गुप्ता, प्रो.अनिल कुमार, प्रो.शबनम सक्सेना, प्रो.संजीव कुमार, प्रो. तिलक सेठी, प्रो. टीकाराम, प्रो. सुरेश मित्तल, प्रो. खुजान सिंह, प्रो. दीपा मंगला, प्रो.अंजू वर्मा, प्रो. सविता उबा, प्रो. दलबीर सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. हिमानी शर्मा, डॉ. मनीष श्रेष्ठा, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. विजेंद्र पाल सैनी, डॉ. सुरेश भाकर समेत, डॉ. कोमल ढांडा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अंजली गुप्ता, डॉ. पूजा गोयल, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. प्रेरणा टुटेजा, कंवरसिंह, जोगिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनीश कुंडू, श्रवण कुमार, संदीप कुमार, सूबे सिंह, मलक चंद, अशोक कुमार, राजेश कुमार, धर्मपाल सिंह, बबली बूरा, रूपचन्द, नीलम व कुलदीप समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।