हिसार

विवेक विहार कालोनी व न्यू अग्रसेन कालोनी में सीवरेज लाइन धंसी

जनस्वास्थ्य विभाग नहीं ले रहा सुध, कालोनीवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हिसार,
घोड़ा फार्म रोड स्थित विवेक विहार कालोनी व न्यू अग्रसेन कालोनी में पिछले करीब एक माह से सीवरेज लाइन धंस गई है। इसके चलते कालोनी में हालात काफी खराब हो गए हैं, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है, जिसके चलते कालोनी के लोगों में भारी रोष है।
कालोनी वासी कृष्ण, सुरेंद्र, महेंद्र व विरेंद्र नरवाल ने बताया कि करीब एक माह पूर्व कालोनी में सीवरेज लाइन अचानक धंस गई। कालोनीवासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग को भी शिकायत दी। विभाग के कर्मचारी मौके पर हालात देखने के लिए भी पहुंचे और जल्द ही इसको दुरूस्त करने का आश्वासन देकर चले गए। इसके बाद विभाग के कर्मचारी दोबारा नहीं आए और हालात जस के तस हैं। उन्होंने बताया कि सीवरेज लाइन का एक हिस्सा जो पार्क में है वो भी धंसा हुआ है। यहां पार्क में ना केवल बड़े बुजुर्ग घूमने के लिए आते हैं अपितु छोटे बच्चे भी यहां खेलते हैं। सीवरेज लाइन धंसने से वहां बड़ा गड्डा बन गया है, जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। इसके कारण आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग से सीवरेज लाइन को जल्द से जल्द दुरूस्त करने की मांग उठाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग ने इसको लेकर जल्द ही काम शुरू नहीं किया तो कालोनीवासी इसको लेकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और इसकी शिकायत सीएम विंडो पर भी देंगे, जिसकी जिम्मेवारी संबंधित विभाग के अधिकारियों की होगी।

Related posts

विधायक जोगीराम सिहाग ने राजनेताओं के लिए पेश किया उदाहरण : राजपाल नैन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने डॉक्टर हिया बोरो को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी कानूनी कार्रवाई : डीआईपीआरओ

Jeewan Aadhar Editor Desk