हिसार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने डॉक्टर हिया बोरो को किया सम्मानित

शुगर एवं थायराइड एंडोक्राइनोलॉजिस्ट क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए मिला सम्मान

डॉक्टर हिया बोरो को डॉक्टर एम एम आहूजा गोल्ड मेडल अवार्ड मिला

हिसार,
यहां के आधार हॉस्पिटल में कंसलटेंट एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉक्टर हिया बोरो को अपने ट्रेनिंग के दौरान उल्लेखनीय काम के लिए डॉक्टर एमएम आहूजा गोल्ड मेडल अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान एम्स नई दिल्ली के 65 वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने प्रदान किया। डॉक्टर हिया बोरो को आधार हॉस्पिटल में बतौर कंसलटेंट एंडोक्राइनोलॉजिस्ट ज्वाइन किए हुए कुछ महीने ही हुए हैं। वे हिसार क्षेत्र की पहली थायराइड एंड शुगर स्पेशलिस्ट हैं। डॉक्टर हिया बोरो ने बताया कि उन्हें अपने मेडिकल कैरियर में पहले भी 5 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं पर यह अवार्ड बहुत खास है।

Related posts

संक्रमित की चपेट में आकर घरेलू जानवर व पशु भी हो सकते संक्रमित

आदमपुर : बरसात के चलते प्राइवेट स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित

Jeewan Aadhar Editor Desk

महानिदेशक के आदेशों को हवा में उड़ा रहे डिपो महाप्रबंधक : राजपाल नैन