हिसार

मस्त हो जियो जीवन, हंसते हंसाते जिओ जीवन

मस्त हो जियो जीवन

हंसते हंसाते जिओ जीवन
हर पल मुस्कुराते जियो
समय बदलता रहता है
समय के साथ जियो जीवन।

बाधाऐं न डगमगा सकें
उद्देश्य से न भटका सके
किस्मत भी न हरा सके
दृढ़ निश्चय के साथ जियो जीवन।

विपरीत परिस्थितियों न रोक पाएं
कदम कभी न डगमगाए
तीर निशाने पर ही जाए,
शूरवीर की तरह जियो जीवन।

जीवन बहुत अमूल्य है
हर पल इसका लुत्फ उठाओ
जिसने दिया है जीवन
उस पर समर्पित होकर, जियो जीवन।

मकड़ी जैसी इच्छा शक्ति
चिंटी जैसा विश्वास दिखाओ
जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके
सदा मस्त हो जियो जीवन।

– पुष्कर दत्त
मो : 9416338524

Related posts

सावधान! बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर गुमराह करने वाला गिरोह है सक्रिय

गुरू गोविंद सिंह जी के दिखाये मार्ग पर चलें : काहलों

Jeewan Aadhar Editor Desk

नगर निगम कर्मचारी गए 72 घंटे की हड़ताल पर, कामकाज रहा ठप