हिसार

मस्त हो जियो जीवन, हंसते हंसाते जिओ जीवन

मस्त हो जियो जीवन

हंसते हंसाते जिओ जीवन
हर पल मुस्कुराते जियो
समय बदलता रहता है
समय के साथ जियो जीवन।

बाधाऐं न डगमगा सकें
उद्देश्य से न भटका सके
किस्मत भी न हरा सके
दृढ़ निश्चय के साथ जियो जीवन।

विपरीत परिस्थितियों न रोक पाएं
कदम कभी न डगमगाए
तीर निशाने पर ही जाए,
शूरवीर की तरह जियो जीवन।

जीवन बहुत अमूल्य है
हर पल इसका लुत्फ उठाओ
जिसने दिया है जीवन
उस पर समर्पित होकर, जियो जीवन।

मकड़ी जैसी इच्छा शक्ति
चिंटी जैसा विश्वास दिखाओ
जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके
सदा मस्त हो जियो जीवन।

– पुष्कर दत्त
मो : 9416338524

Related posts

प्रदेशभर में छाई धूल..अगले 2 दिन रहेगी गर्मी—जानें कब आएगी बरसात

सावधान! इस दिन 48 घंटों तक शराब पीने, खरीदने और बेचने पर होगी सजा

सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों को हरसेक 26 को देगी जानकारी