हिसार

वर्षों बाद सूर्यनगर में रेलवे लाइन के साथ से निगम ने हटाया मलबा

रेलवे से अनुमति ले निगमायुक्त की मौजूदगी में चला अभियान, कई ट्रॉली निकला मलबा

हिसार,
सूर्यनगर रेलवे लाइन के साथ वर्षों से पड़े मलबे व कचरे को हटाने के लिए निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया। दो जेसीबी और 5 ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ 30 ट्रॉली मलबा निगम की टीम ने रेलवे लाइन के साथ से हटाया। आठ घंटे तक निगम की टीम ने सफाई अभियान चलाया, वही रेलवे के सेक्शन इंजीनियर अविनाश कुमार भी अभियान के दौरान मौजूद रहे, जिससे निगम की टीम सफाई अभियान तेजी और सुरक्षित तरीके से चला सके। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सूर्य नगर रेलवे लाइन के साथ साथ सफाई करवाने को लेकर एरिया के पार्षद व लोगो द्वारा मांग की जा रही थी। रेलवे की जगह होने के चलते इस मामले में बीकानेर मंडल को पत्र लिख रेलवे प्रशासन से सफाई करवाने को कहा था। यदि रेलवे प्रशासन सफाई नही करवा सकता है तो निगम प्रशासन को अनुमति दे ताकि सफाई करवा जनता की समस्या का समाधान किया जा सके।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि रेलवे प्रशासन से अनुमति मिलने उपरांत रविवार को सफाई अभियान चलाया गया है। सूर्यनगर के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया है। लोगों को समझाया गया है कि रेलवे लाइन के साथ कचरा या मलबा न डालें। यदि कोई डालता है तो एरिया के एएसआई को सूचित करें। नगर निगम की ओर से डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए गाड़ियां लगाई गई है। गाड़ियों में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग डाले। अभियान में पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार, सीएसआई सुभाष सैनी, एपीओ सत्येंद्र यादव व उनकी टीम व कॉलोनी के गणमान्य व्यक्ति सूरजभान, डॉ. राजकुमार, मास्टर धर्मवीर, सुरेश शर्मा, संदीप अठवाल, अजय भारद्वाज व अभिमन्यु मौजूद रहे।

Related posts

सरकार लाइब्रेरी संचालकों को भी जल्द दे राहत

संत कबीर ने हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द को बढ़ाया : इन्दल

Jeewan Aadhar Editor Desk

काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है….. आदमपुर में राधाष्टमी महोत्सव में झूमे श्रद्धालु

Jeewan Aadhar Editor Desk