हिसार

उतम नगर में पशु पकड़ो टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे मेयर 20 पशु पकड़वाये

शहरवासी पशु पकड़ो टीम का करें सहयोग : मेयर

हिसार,
शहरवासियों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन की पशु पकड़ो टीम निरंतर कार्य कर रही है। मंगलवार को टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए मेयर गौतम सरदाना उतम नगर में पहुंचे। मेयर ने टीम का हौसला बढ़ाया और उतम नगर एरिया से 20 पशु पकड़वाये। उन्होंने टीम सदस्यों व पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशंसा की।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि पशु पकडऩे का कार्य बेहद कठिन है। इसमें टीम के कई सदस्य घायल भी हो चुके है। इसके बावजूद आमजन के साथ कोई हादसा न हो, पशु पकडऩे वाले कर्मचारी शिद्दत के साथ कार्य कर रहे हंै, जिससे आमजन की जान बचाई जा सके। मेयर ने कहा कि आज उतम नगर एरिया में टीम ने 20 बेसहारा पशु पकड़े है और अभियान अभी जारी है। शहरवासी टीम का हौसला बढ़ाये और उनके सहयोग करें जिससे शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाया जा सके। सभी शहरवासियों को मिलकर इस कार्य में सहयोग करना होगा। इस अवसर पर सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, एएसआई रोहित, एएसआई राहुल आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण में धरतीपुत्रों के साथ हो रहा छलावा

सीसवाल में हनुमान जी की प्रतिमा का भूमि पूजन 9 को

दीपेंद्र हुड्डा के चौथी बार सांसद बनने पर युवा कांग्रेस ने बांटे लड्डू

Jeewan Aadhar Editor Desk