हिसार

संजीवनी अस्पताल से हटाए कर्मचारियों को 37 नई भर्तियों पर लेने की मांग

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित स्वास्थ्य विभाग ठेका कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व में संजीवनी अस्पताल से हटाये गये 35 कर्मचारियों का लघु सचिवालय के समक्ष 33वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सुनील ने की जबकि संचालन जिला सचिव सुमन ने किया।
ठेका कर्मचारी यूनियन की प्रधान पूजा चौधरी, सचिव सुमन व उपप्रधान शशी बाला ने संयुक्त बयान में बताया कि पूर्व में सीएमओ ने उन्हें कहा था कि दोबारा कोरोना महामारी के केस बढ़े तो सबसे पहले हटाये हुए कर्मचारियों को ही नौकरी पर लिया जाएगा। अब सीएमओ ने उन्हें नौकरी पर न लेते हुए 37 नई भर्तियां निकाली है जिसमें जरुरत होते हुए भी 27 स्टॉफ नर्सों को नहीं लिया जा रहा है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सीएमओ व सरकार से मांग की है कि इन नई भर्तियों की अगर आवश्यकता है तो सबसे पहले उन्हें लिया जाये। वे इस पद की सारी औपचारिकताएं पूरी करते हैं और पहले से चयनित स्टाफ हैं तथा हटाने का कोई भी लिखित प्रमाण पत्र सीएमओ या ऑफिस की तरफ से उन्हें नहीं दिया गया है। प्राथमिकता के आधार पर भी उनका ही हक बनता है।

Related posts

महलसरा में शहीद भगत सिंह युवा क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

भारतीय आर्थिक एसोसिएशन की वार्षिक कान्फ्रेंस में गुजवि की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका

Jeewan Aadhar Editor Desk

सद्गुरु किसी न किसी रूप में आकर अपने भक्तों की सहायता करता है: रामकरण