हिसार

गुजवि ने स्नातकोत्तर कोर्सिज में दाखिले के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई : बंसल

हिसार,
यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में स्नातकोत्तर कोर्सिज में दाखिले के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. हरभजन बंसल ने बताया कि एमटेक, एमफार्मा, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी, एमसीए, एमबीए, एमकॉम, एमएससी, एमए तथा पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सिज में दाखिले के लिए अब अभ्यार्थी तीन अक्टूबर 2021 तक फीस जमा करवा सकते हैं। इन कोर्सिज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है। इसके बाद आवेदक के द्वारा भरी गई ऑनलाइन सूचना की केटेगरी में संशोधन करने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर 2021 है। प्रो. हरभजन बंसल ने बताया कि अभ्यार्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड व के्रडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन फीस जमा करवा सकते हैं। मेरिट लिस्ट व काऊंसलिंग का शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर बाद में जारी किया जाएगा। इन कोर्सिज में दाखिले से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की बेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Related posts

1 दिसंबर से साढ़े 9 बजे लगेंगे सरकारी स्कूल

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रणामी स्कूल के विद्यार्थियों ने यूनियन बैंक में जाकर समझी बैंक की कार्यप्रणाली

Jeewan Aadhar Editor Desk

अग्रोहा में हाईवे पर अधूरी पड़ी सर्विस लाइन के कारण एक दर्जन से अधिक की मौत : गर्ग