हिसार

अधिकारी कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं : दलेल राणा

हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन का जिला सम्मेलन 3 को

हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की बैठक का आयोजन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की जिला हिसार में सभी विभाग के कर्मचारियों की बैठक जिला प्रधान रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव रामफल शिकारपुर ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव दलेल राणा ने कहा हरियाणा सरकार जन विरोधी नीतिया व कर्मचारी विरोधी नीतियों पर उतारू है। अधिकारी कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन ने अधिकारियों से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक समय नहीं मिला है जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का जिक्र करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव रामफल शिकारपुर ने बताया कि 3 अक्तूबर को हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन का जिला सम्मेलन जाट धर्मशाला में प्रात: 10 बजे होगा, जिसमें सभी कर्मचारी भारी संख्या में भाग लेंगे। बैठक में सतीश कुमार, कुलदीप सिंह, जयवीर सिंह दलाल, संदीप डाबला, तरसेम सिंह, कुलदीप बैनीवाल, सुनील कुमार, सतीश कुमार, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार, रोहतास, बलवान, सुनील कुमार, रामचंद्र, देवीलाल, राजेन्द्र, जय सिंह, दर्शना देवी, वीरमती, सरोज, खजानी, राजपती, सुमन व भीम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

जिलेभर में 27 सितम्बर से एक माह के लिए धारा-144 लागू

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान सभा का धरना 129वें दिन भी जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

छह घंटे के आप्रेशन के बाद बचायी 12 साल के नवीन की जान

Jeewan Aadhar Editor Desk