हिसार

योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर्स का अहम योगदान : उपायुक्त

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिलास्तरीय समारोह आयोजित

आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में अपग्रेड करने के लिए बच्चों की मैपिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का किया आह्वान

अति कुपोषित बच्चों की माताओं को पौष्टिक पंजीरी व पोषण किट वितरित

हिसार,
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लघु सचिवालय परिसर में जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने की। सभी खंडों से परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर्स और कुपोषण से ग्रस्त बच्चों की माताओं ने समारोह में हिस्सा लिया।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि 30 सितंबर तक जिले भर में पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी खंडों के गांव में पोषण माह रैली, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से महिलाओं व बच्चों में कुपोषण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी वर्कर तथा हेल्पर्स का अहम योगदान रहता है। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स से आह्वान किया कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्ले स्कूलों में अपग्रेड करने की महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में गांवों में बच्चों की मैपिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। जिले में लगभग एक लाख 20 हजार बच्चों की मैपिंग का कार्य किया जाना है। अभी तक यह कार्य लगभग 65 प्रतिशत तक पूर्ण हुआ है। इसलिए जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें ताकि ग्रामीण अंचल के बच्चों को प्ले स्कूल की सुविधाएं मिल सके।
समारोह में रेसेपी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिनमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को उपायुक्त ने सम्मानित किया। उन्होंने अति कुपोषित बच्चों की माताओं को पौष्टिक पंजीरी व पोषण किट वितरित की। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, हरियाणवी डांस व गीत के माध्यम से कुपोषण को दूर करने और जच्चा-बच्चा को सभी पौष्टिक तत्वों युक्त भोजन अपनी दिनचर्या में शामिल करने बारे संदेश दिया गया। समारोह में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पब्लिक हेल्थ, पंचायत विभाग के अधिकारी, सभी जिला समन्वयक व सभी ब्लॉक समन्वयक भी उपस्थित थे।

Related posts

हिसार में चारों टोल लगातार फ्री, महिलाओं व स्कूली छात्राओं ने गीत गाकर सरकार को चेताया

Jeewan Aadhar Editor Desk

बहन की मौत ने इस कदर तोड़ा..तारा देवी ने जीवनलीला कर ली समाप्त

नासूर बन चुकी है ढंढूर में कूड़े के ढ़ेर की आग, डिप्टी चैयरमेन आए एक्शन में

Jeewan Aadhar Editor Desk